सोनो(Jamui), पुलिस ने पंजाब नंबर के एक लग्जरी कार से 202.5 लीटर विदेशी शराब जप्त किया है। पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली कि, देवघर से शराब की एक बड़ी खेप एक कार से आने वाली है। मिली सूचना के उपरांत अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजेश कुमार के निर्देश पर राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की चौकसी बढ़ा दी गई। चकाई -सोनो मुख्य मार्ग पर कई जगह बैरिकेडिंग करते हुए आने- जाने वाले वाहनों की जब जांच प्रारंभ की गई । उसी क्रम में 3:00 अपराहन पंजाब नंबर की एक सफेद रंग की हुंडई कार चकाई की ओर से आती दिखी , जिसे मौजूदा सशस्त्र बलों के सहयोग से कार को रोका गया तो उक्त घटनाक्रम में वाहन चालक गाड़ी छोड़ भागने का असफल प्रयास किया , जिसे जवानों ने मुस्तैदी दिखाते हुए पकड़ लिया ।
पूछताछ करने के क्रम में वाहन चालक ने अपना नाम समस्तीपुर जिला के सरहिला निवासी देवनारायण शर्मा के पुत्र सुनील कुमार बताया। वाहन चालक की उपस्थिति में हुंडई कार की जांच में गाड़ी की तो डिक्की से 375ml इंपीरियल ब्लू ऑथेंटिक ग्रेन व्हिस्की की 140 बोतल, 375ml मैकडॉवेल व्हिस्की के 420 पाउच बरामद हुए। जप्त किए गए शराब की कुल मात्रा 202.5 लीटर बताई गई। थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार ने शराब की भारी मात्रा के साथ वाहन जप्त कर अग्रेतर कार्रवाई प्रारंभ कर दी है। उपरोक्त घटनाक्रम को सफलतापूर्वक अंजाम देने वाले में प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक विशाल कुमार सिंह, सिपाही रामबाबू पासवान, कपिल देव दास, कृष्णा पासवान, देवेंद्र प्रसाद सिंह, दिनेश कुमार, दिनेश प्रसाद गुप्ता के अलावा बीएसएपी के जवान मौजूद थे।
सोनो से योगेंद्र प्रसाद उर्फ कुंदन की रिपोर्ट