जमुई,जिले में लगातार बढ़ती ठंड को देखते हुए खैरा प्रखंड के समाजसेवी सह व्यवसाई रामचंद्र साह के द्वारा बुधवार को खैरा प्रखंड अंतर्गत बानपुर गांव के मध्य विद्यालय प्रांगण में गरीब, असहाय जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। स्कूल परिसर में समाज सेवी रामचंद्र साह के द्वारा बानपुर गांव के दर्जनों बुजुर्ग, दिव्यांग,वृद्ध निसहाय महिला पुरुष जरूरतमंदो के बीच कंबल का वितरण किया गया। इस दौरान समाजसेवी के पुत्र सह पूर्व जिला परिषद प्रत्याशी महाराणा प्रताप उर्फ गुड्डू जी भी साथ दिखे।
कार्यक्रम के दौरान समाजसेवी रामचंद्र साह ने बताया कि हम निस्वार्थ भाव से लोगों की सेवा करना चाहते हैं और आगे भी प्रखंड के गरीब निस्सहाय जरूरतमंदों की मदद इसी तरह करते रहेंगे।
इस दौरान के बानपुर गांव के लोगो ने उनके द्वारा कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि उनके दुकान पर पूरी रात दवाई मिलती है। वह खुद आधी रात को उठकर भी लोगों को जरूरत की दवाई उपलब्ध करा देते हैं। वे एक अच्छे दवा व्यवसाई के साथ-साथ समाजसेवी के रूप में लोगों की सेवा कर रहे हैं, इसके साथ ही उनके द्वारा गरीबों के बीच मदद पहुंचाना काबिले तारीफ है। इसकी जितनी प्रशंसा की जाए वह कम है।
धर्मेंद्र कुमार की रिपोर्ट