जमुई, पुलिस सप्ताह कार्यक्रम के तहत पुलिस लाइन केंद्र मलयपुर में एसपी डॉ शौर्य सुमन ने जन सहभागिता बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में बरहट थाना, मलयपुर थाना एवं लक्ष्मीपुर थाना की पुलिस पदाधिकारियों ने भाग लिया। मौके एसपी ने बताया कि सोमवार से पुलिस सप्ताह दिवस की शुरुआत हो गई है, पुलिस महानिदेशक के निर्देशानुसार जन जन की ओर बढ़ते कदम के तहत जन सहभागिता बाइक रैली को रवाना की गई है, जो अपने अपने थाना क्षेत्र के सभी गांव के बार्ड में जाकर लोगों की समस्या से रूबरू होंगे तथा समस्या निवारण हेतु कार्रवाई करेंगे। इस दौरान पुलिस जनता की समस्या सुनने के साथ साथ विधि व्यवस्था ,अपराध नियंत्रण ,साइबर क्राइम, यातायात संबंधित जानकारी लोगों को उपलब्ध कराएंगे।
इसी कड़ी में 27 फरवरी को पुलिस कर्मियों द्वारा रक्तदान किया जाएगा। रक्तदान की गई रक्त को सरकारी वर्ल्ड बैंक में जमा किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि रैली के दौरान पुलिस पब्लिक फ्रेंडली होकर कार्य करने का संदेश देंगे। साथ ही पुलिस द्वारा युवाओं को प्रत्येक गांव में वॉलिंटियर के तौर पर नियुक्त किया जाएगा। इस मौके पर मुख्यालय डीएसपी अभिषेक सिंह, एसडीपीओ डॉ राकेश कुमार, लाइन डीएसपी आशीष कुमार सिंह, सार्जेंट राजीव कुमार , प्रीतम कुमार, जमुई थानाध्यक्ष राजीब तिवारी ,बरहट थानाध्यक्ष एके आजाद , मलयपुर थानाध्यक्ष वीरभद्र सिंह, लक्ष्मीपुर थानाध्यक्ष राजबर्धन कुमार सहित बड़ी संख्या में पुलिस जवान मौजूद थे।
बरहट से शाशिलाल की रिपोर्ट