जमुई, एसपी डॉ शौर्य सुमन के द्वारा समाहरणालय परिसर स्थित एसपी कार्यालय में जनता दरबार लगाया गया। जनता दरबार में जिले भर के फरियादियों ने एसपी से मिलकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया एवं न्याय की गुहार लगाई। एसपी के निर्देश पर इस बार जिले के सभी थानाध्यक्ष वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जनता दरबार में जुड़े रहे। जनता दरबार में एसपी डॉ शौर्य सुमन के द्वार अलग-अलग थानों से संबंधित अलग-अलग फरियादियों की थानावार फरियाद सुनी एवं मौके पर ही संबंधित थानाध्यक्ष को मामले से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। एसपी के इस अनोखी पहल से फरियाद करने पहुंचे फरियादियों के चेहरे पर संतोष का भाव देखने को मिला।
जनता दरबार के दौरान संबंधित थानाध्यक्षों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े रहने के बारे में जानकारी देते हुए एसपी डॉ शौर्य सुमन ने बताया कि पूर्व में ऐसा देखा जाता था, कि जो भी पीड़ित मामले की न्याय की मांग को लेकर आ रहे हैं, उस मामले में सही काम हो रहा है या नहीं, या फिर संबंधित थानाध्यक्ष, जांच अधिकारी या पुलिस कर्मियों द्वारा कोई लापरवाही तो नहीं हो रही है। इसी को देखते हुए एवं इसमें सुधार करते हुए जिले के सभी थानाध्यक्ष को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जनता दरबार में जुड़ने का निर्देश दिया गया था। इस बार जनता दरबार में सभी फरियादियों को थाना वार बुलाया गया एवं संबंधित थानाध्यक्ष के समक्ष पीड़ितों की फरियाद सुनी गई। जिससे पीड़ितों की समस्याओं का समाधान करते हुए उनको जल्द से जल्द न्याय दिलाया जा सके।
कुमार नेहरू कि रिपोर्ट