बरहट -शुक्रवार को प्रखंड परिसर स्थित संवाद कक्ष में प्रखंड विकास पदाधिकारी एसके पांडेय की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में अंचल अधिकारी मयंक अग्रवाल, पंचायत राज पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार पाल, प्रखंड खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी निधि दीक्षित सहित सभी विकास मित्रों ने भाग लिया। बैठक में प्रखंड के महादलित टोलों के समुचित विकास के लिए लगने वाले विशेष विकास शिविर के आयोजन पर चर्चा किया गया।
इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी ने जानकारी दी कि वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर महादलित टोलों में विशेष अभियान चलाया जाएगा। जिसकी शुरुआत 14 अप्रैल से होगी। इस अभियान के तहत अनुसूचित जाति एवं जनजाति समुदाय के ऐसे लाभुकों को चिह्नित कर सरकारी योजनाओं से जोड़ा जाएगा,जो अब तक वंचित रह गए हैं। इनमें राशन कार्ड, उज्ज्वला योजना, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता, श्रमिक कार्ड, आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, मनरेगा जैसी योजनाएं शामिल हैं।
बैठक में उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि लाभुकों की पहचान कर सूची तैयार करें और उन्हें शिविर में उपस्थित कर लाभ दिलाएं। उन्होंने स्पष्ट किया कि शिविरों में पंचायत सचिव, आंगनबाड़ी सेविका, महिला पर्यवेक्षिका, आशा कार्यकर्ता, टोला सेवक, स्वच्छता पर्यवेक्षक और विकास मित्रों की उपस्थिति अनिवार्य होगी। ताकि आने वाले लाभुकों की समस्याओं का त्वरित समाधान किया जा सके।यह विशेष अभियान महादलित समुदाय के सशक्तिकरण की दिशा में एक सराहनीय प्रयास किया जा रहा है।
बरहट से शाशिलाल की रिपोर्ट
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.