जमुई, जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा को लेकर प्रेस वार्ता की गई। पूरे जमुई जिले में सड़क सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। विशेष अभियान के दौरान दोपहिया और चार पहिया वाहन चालकों पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी। प्रशासन द्वारा पूरे जमुई जिले में जगह जगह विशेष अभियान चलाकर वाहन चेकिंग किया जाएगा। सीट बेल्ट का उपयोग न करने वाले कार चालक एवं बगैर हेलमेट के वाहन चलाने वाले दुपहिया वाहन चालकों पर वाहन चेकिंग के दौरान जांच कर प्रशासन द्वारा जुर्माना लगाया जाएगा।
सड़क सुरक्षा अभियान को लेकर जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने कहा कि ,पुलिस प्रशासन और परिवहन विभाग द्वारा समय-समय पर लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलाया जाता है। लेकिन कल से विशेष वाहन चेकिंग अभियान पूरे जिले में सघनता से चलाया जाएगा। उन्होंने दोपहिया चालकों से अपील किया है कि जब भी घर से बाहर निकले हेलमेट जरूर लगाएं बात केवल हेलमेट जांच के नहीं है, यह आपकी सुरक्षा के लिए परम आवश्यक है।
वहीं पुलिस अधीक्षक शोर्य सुमन ने कहा कि पुलिस और परिवहन विभाग द्वारा कल से सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान आम जनों के आलवे अगर कोई पुलिस पदाधिकारी या अधिकारी भी बगैर हेलमेट के पाए गए तो उनका भी चालान काटा जाएगा। जिला परिवहन पदाधिकारी कुमार अनुज ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान बगैर हेलमेट वाले दुपहिया वाहन चालकों का चालान काटा जाएगा। इसके साथ ही ऐसे वाहन चालकों को तुरंत हेलमेट खरीदने की सख्त हिदायत भी दी जाएगी। प्रेस वार्ता के दौरान जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन, जिला परिवहन पदाधिकारी कुमार अनुज, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी आर के दीपक, मुख्यालय डीएसपी अभिषेक कुमार समेत मीडिया कर्मी मौजूद रहे।
कुमार नेहरू की रिपोर्ट