चालक और मछली कारोबारी घायल
जमुई जिले के सोनो थाना क्षेत्र के एनएच 333A पर पच पहाड़ी के समीप एक तेज रफ्तार पिकअप गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पेड़ से टकराने के बाद गाड़ी में आग लग गई। इस दुर्घटना में पिकअप चालक और मछली कारोबारी बुरी तरह घायल हो गया। जिसको इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो ले जाया गया है। मिली जानकारी के अनुसार सोनो चौक निवासी मछली कारोबारी समसीर जमुई से मछली खरीद कर सोनो स्थित अपने दुकान पिकअप वाहन से ले जा रहा था। इसी दौरान दुकान पहुंचने से पहले पच पहाड़ी के समीप पिकअप गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई।
पिकअप वाहन के पेड़ से टकराते ही उसके इंजन में आग लग गया। इसके बाद स्थानीय लोगों ने पिकअप में फंसे पिकअप चालक और मछली कारोबारी को पिकअप से बाहर निकाल। दुर्घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दिया, जिसके बाद मौके पर सोनो थाना की पुलिस घायल पिकअप ड्राइवर मुफकिर और मछली कारोबारी समसिर को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो ले गए। इस मामले में स्थानीय लोगों का कहना है कि पिकअप की रफ्तार तेज होने की वजह से यह दुर्घटना घटी है। वहीं पुलिस ने पिकअप वाहन को अपने कब्जे में लेकर घटना की छानबीन में जुट गई है।
Jamui Today News Desk