सोनो प्रखंड के चरकापत्थर अति सुदरवर्ती नक्सल प्रभावित क्षेत्र मे सामाजिक चेतना अभियान के तहत सशस्त्र सीमा बल की 16 वीं बटालियन ने नक्सल क्षेत्र में जरूरतमंदों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया। गरीब और असहाय के बीच सामाजिक भावना का परिचय देते हुए एसएसबी के सहायक कमांडेंट आशीष वैष्णव द्वारा अति सुदूर गांव नैनी पत्थर और घोटारी में दर्जनों की संख्या में आए ग्रामीणों के बीच कंबल और मच्छरदानी सहित अन्य जरूरी सामग्री वितरित की गई। वितरण कार्यक्रम में इंस्पेक्टर श्यामल सरकार, एसआई प्रकाश गुरंग, एएसआई चतुर सिंह, सूरजीत दास, हवलदार राजवीर सहित एसएसबी के दर्जनों जवान उपस्थित थे।
योगेंद्र प्रसाद उर्फ कुंदन की रिपोर्ट