सोनो,मानव धर्म सबसे बड़ा धर्म है भगवान बुद्ध द्वारा हजारों वर्ष पूर्व कही गई उक्ति या आज भी प्रासंगिक है। नक्सल प्रभावित क्षेत्र के अति सुदूर क्षेत्र में बसी सशस्त्र सीमा बल की 16 वी बटालियन द्वारा सामाजिक हित में किए गए कार्यों की चर्चा आए दिन अखबारों की सुर्खियां तो बनती ही रहती है, मंगलवार को कुछ ऐसे ही सराहनीय कार्य एसएसबी 16वी वाहिनी सी कंपनी द्वारा देखने को मिली। जब चरकापत्थर निवासी विकास सिंह के पिता सीताराम सिंह जमुई के एक निजी नर्सिंग होम में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे थे। उस समय चरकापत्थर के कमांडेंट मनीष कुमार के निर्देशानुसार कंपनी के 2 सदस्यों ने सीताराम सिंह को दो यूनिट ब्लड देकर उनकी जान बचाई।
मंगलवार की सुबह विकास सिंह द्वारा एसएसबी चरकापत्थर यूनिट से संपर्क कर पिता के जान की सलामती के लिए दो यूनिट A + ब्लड की व्यवस्था करने की गुहार लगाई। जिसे यूनिट में उपस्थित सदस्यों में आरक्षी सईदा राव और सहायक उपनिरीक्षक जयंता घोष ने जमुई के एक निजी नर्सिंग होम पहुंच कर मानवता की मिसाल पेश कर इंसानियत का परिचय दिया। कंपनी के कमांडेंट मनीष कुमार ने बताया कि एसएसबी हमेशा से सामाजिक कार्यों के लिए तत्पर रही है, आगे भी एसएसबी क्षेत्र के लोगों की जरूरतों के अनुसार सेवा करने का प्रयास करेगी।
योगेंद्र प्रसाद उर्फ कुंदन की रिपोर्ट