Jamui, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना एवं जिला प्रशासन जमुई के संयुक्त तत्वाधान में चार दिवसीय बालिका रग्बी खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पूरे राज्य भर से 20 जिलों से 760 प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यक्रम के समापन के दौरान जिलाधिकारी राकेश कुमार एवं विकास आयुक्त शशि शेखर चौधरी के द्वारा विजेता प्रतिभागियों को ट्रॉफी मेडल देकर सम्मानित किया गया। बालिका रग्बी खेल प्रतियोगिता तीन वर्गों में आयोजित की गई थी। जिसमें अंडर 14 आयु वर्ग में पटना की टीम ने प्रथम स्थान हासिल किया जबकि द्वितीय स्थान पर भोजपुर और तृतीय स्थान पर जहानाबाद की टीम रही। अंडर 17 आयु वर्ग में प्रथम स्थान पर पटना की टीम जबकि द्वितीय स्थान पर नालंदा की टीम और तृतीय स्थान पर सिवान की टीम विजेता रही। वही अंडर-19 आयु वर्ग में प्रथम स्थान पर मुजफ्फरपुर की टीम रही, द्वितीय स्थान पर भागलपुर की टीम और तृतीय स्थान पर नालंदा की टीम विजेता घोषित हुई।
सभी टीमों के खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि यह खेल प्रतियोगिता का आयोजन जिला के लिए गौरव की बात है। साथ ही साथ खेल में हार जीत लगी रहती है लेकिन इसके जरिए अपनी प्रतिभा को निखारने में मदद मिलती है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए खेल को बढ़ावा दे रही है। इसके जरिए राज्य के प्रतिभागियों को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विशिष्ट पहचान दिलाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य कि कामना की। उन्होंने आगे जानकारी देते हुए बताया कि सभी विजेता टीम को राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा।समापन कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी राकेश कुमार, उप विकास आयुक्त शशि शेखर चौधरी, जिला खेल पदाधिकारी राघवेंद्र कुमार दीपक समेत जिला स्तरीय पदाधिकारी मौजूद रहे।
कुमार नेहरू की रिपोर्ट