Jamui – पुलिस सप्ताह के अवसर पर बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस की 11वीं बटालियन ने गुरुवार को समादेष्टा हिमांशु शंकर त्रिवेदी के नेतृत्व में शराबबंदी अभियान को बल देने के लिए विभिन्न स्थानों पर नुक्कड़ नाटकों का आयोजन किया। इनमें उच्च विद्यालय मलयपुर, जमुई रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 2 और कटौना बायपास मोड़ शामिल थे। जहां स्कूली बच्चों और स्थानीय लोगों को जागरूक किया गया।
नुक्कड़ नाटक मंडली में बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस 11वीं जमुई के पुलिस पदाधिकारी एवं जवानों ने भाग लिया। नाटक के माध्यम से बैजू नामक एक व्यक्ति की कहानी प्रस्तुत की गई, जो अपनी पत्नी और दो बेटियों के साथ रहता है। खेती-बाड़ी से परिवार का पालन-पोषण करने वाला बैजू धीरे-धीरे शराब का आदी हो जाता है। शराब की लत के कारण वह चौक-चौराहों और चाय दुकानों पर नशे में लड़ाई-झगड़ा करता है। शराब के लिए पैसे न होने पर वे गांव के सेठ के पास अपनी जमीन गिरवी रखकर पैसे उधार लेता है।समय के साथ बैजू की बड़ी बेटी विवाह योग्य हो जाती है।
गांव के एक अगुआ शादी का प्रस्ताव लेकर आता है।लेकिन बैजू शराब के नशे में हंगामा करता है। जिससे रिश्ता टूट जाता है और परिवार में कलह बढ़ जाती है। बेटी अपने पिता को समझाने की कोशिश करती है कि वह शराब की लत छोड़ दे लेकिन बैजू नहीं मानता। एक दिन मारपीट की घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचती है और नशे में धुत बैजू को गिरफ्तार कर लेती है। ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो जाती है और पुलिस उन्हें शराब के दुष्परिणामों के बारे में बताती है।
इस दौरान बैजू को अपनी गलती का एहसास होता है और वह शराब छोड़ने का संकल्प लेता है। इसके बाद वह पुलिस के साथ मिलकर शराबबंदी अभियान में सक्रिय रूप से भाग लेता है और लोगों को जागरूक करता है। शराब छोड़ने के बाद बैजू का परिवार फिर से खुशहाल जीवन व्यतीत करने लगता है। जिसमें पुलिस का भी सहयोग रहता है।
नाटक के माध्यम से यह भी दिखाया गया कि नशा करने वाले लोगों के घरों की स्थिति कैसे बिगड़ती है। नशे की लत विभिन्न बीमारियों का कारण बनती है और परिवारों को बिखेर देती है। इस प्रस्तुति के जरिए नशे के दुष्परिणामों के बारे में लोगों को जागरूक किया गया। कार्यक्रम में बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस 11वीं के रक्षित पदाधिकारी प्रकाश चंद्र गुप्ता, जीपी प्रभारी सुनील कुमार सिंह, एसआइ अचरज महतों ,बृज कुमार राम, राजकुमार एएसआई नसीमुद्दीन अंसारी, हबलदार मेजर जितेंद्र कुमार ,सिपाही नरेश कुमार।मंडल सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे।
बरहट से शशिलाल की रिपोर्ट
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.