सोनो, थाना क्षेत्र के झुमराज बाबा बटीया मोड़ के समीप कोयला से लदे तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से एक छात्र की मौत हो गई। मृतक छात्र की पहचान 14 वर्षीय दीपक कुमार पिता नागेश्वर यादव के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार कोयला से लदे एक ट्रक ने छात्र दीपक कुमार को जोरदार टक्कर मार दिया। इसके बाद ट्रक ड्राइवर ट्रक को रोकने की बजाय मृतक दीपक कुमार को कुचलते हुए भागने का प्रयास किया। इसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने मौके से ट्रक के साथ चालक को पकड़ लिया। बताया जाता है कि दुर्घटना के वक्त ट्रक चालक शराब के नशे में धुत था।इसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने मामले की सूचना सोनो थाना को दिया। इस दौरान स्थानीय ग्रामीणों द्वारा सड़क पर शव को रखकर सड़क को जाम कर दिया।
सड़क दुर्घटना की जानकारी होने के उपरांत मौके पर सोनो थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार, राजस्व पदाधिकारी संतोष कुमार अपने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर परिजनों को समझा बूझकर कागजी प्रक्रिया पुरा करने के बाद डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया। वहीं पुलिस द्वारा मौके से ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर थाना लाया गया है।
सड़क हादसे की सूचना मिलने के उपरांत स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौके पर पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दे रहे हैं। बताया जाता है कि मृतक दीपक कुमार अपने मां-बाप का इकलौता संतान था। मृतक के परिजनों को सांत्वना देने के लिए चकाई विधानसभा क्षेत्र से राजद के पूर्व विधायक श्रीमती सावित्री देवी, चकाई विधानसभा क्षेत्र से झारखंड मुक्ति मोर्चा पार्टी के पूर्व प्रत्याशी औंकार नाथ बरनवाल, सोनो पूर्वी भाग के जिला परिषद प्रतिनिधि अजय यादव, मुखिया भीम रजक, पंचायत समिति प्रतिनिधि राजेंद्र यादव, सरपंच प्रतिनिधि राजेंद्र यादव, टैक्स अध्यक्ष सुखदेव यादव, महेश यादव, रंजीत यादव,मोहन यादव, लालू बरनवाल, विनोद बरनवाल, बालकृष्ण बरनवाल , राजकुमार यादव समेत काफी संख्या में प्रबुद्ध लोग मौके पर उपस्थित होकर परिजनों को इस दुख की घड़ी में ढांढस बढ़ा रहे थे।
सोनो से योगेंद्र प्रसाद उर्फ कुंदन की रिपोर्ट