बरहट प्रखंड अन्तर्गत संचालित शुक्रदास यादव मेमोरियल राजकीय उच्च विद्यालय बरहट के प्रांगण में शनिवार को प्रभारी प्राचार्य इला कुमारी की देखरेख में सर्वश्रेष्ठ छात्र सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना शिवकुमार शर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इसके पूर्व जिला अधिकारी को पुष्प गुच्छ देकर विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने सम्मानित किया.
जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने बारहवीं परीक्षा में विद्यालय स्तर पर 416 अंक लाकर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली राखी कुमारी, 390 अंक के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले धीरज तुरी और 371 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले ममता कुमारी को प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया. दसवीं की परीक्षा में विद्यालय स्तर पर 470 अंक के साथ प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले पंकज कुमार,439 अंक के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले सौरभ कुमार और 427 अंक के साथ तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले रितेश कुमार , 414 अंक के साथ चौथे स्थान पलक कुमारी और 412 अंक लाने वाले श्लोक कुमार को भी प्रशस्ति पत्र तथा मेडल देकर सम्मानित किया गया है
इस मौके पर जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में निजी विद्यालय के बच्चों की अपेक्षा सरकारी विद्यालय के बच्चे भी अब सभी परीक्षा के साथ-साथ प्रतियोगिता परीक्षाओं में भी बेहतर प्रदर्शन कर रहे है. उन्होंने कहा कि बच्चों को सतत प्रयास और दैनिक अभ्यास के बल पर ही अपने लक्ष्य को हासिल करने का प्रयास करना चाहिए. वही कार्यक्रम समापन के बाद जिला अधिकारी ने विद्यालय परिसर में पौधारोपण भी किया.
बरहट से शशि लाल की रिपोर्ट