Jamui -सोमवार को पुलिस लाईन केंद्र मलयपुर में संस्मरण दिवस मनाया गया। इस दौरान पुलिस लाइन केंद्र में स्थित स्मारक स्थल पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां पुलिस अधीक्षक चंद्रप्रकाश ,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश सुमन सहित कई पुलिस पदाधिकारीयों शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर राज्य और देश की रक्षा करने वाले वीर शहीदों को श्रद्धांजलि नमन किया।
पिछले साल शहीद हुए 214 पुलिसकर्मियों के बलिदान को याद किया गया। जिसमें 14 बिहार राज्य के शहीद पुलिस जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। वहीं पिछले साल शहीद हुए जिला के गरही थाना में पदस्थापित एसआई प्रभात रंजन की पत्नी पुजा कुमारी को अंग वस्त्र और मोमेंटो के साथ प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक ने पुलिस अधिकारी व जवानों को संबोधित करते हुए कहा की देश में अमन चैन, भाईचारा एवं सामाजिक सदभाव बनाए रखने के दौरान कर्तव्य की बलिवेदी पर अपने प्राणों की आहुति देने वाले जवानों के प्रति हम सभी इनके बलिदान के समक्ष नतमस्तक हैं। शहीद पुलिसकर्मियों ने कर्तव्य की बलिवेदी पर अपने प्राणों की आहुति दी, उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। यह दिन उन बहादुर पुलिसकर्मियों को याद करने और सम्मान देने के लिए मनाया जाता है, जिन्होंने देश में अमन चैन, भाईचारा और शांति बहाल को लेकर अपने प्राणों की आहुति दी थी।
वहीं उन्होंने बिहार समेत अलग-अलग राज्यों के शहीद जवानों के आकड़े को बताया।इस दौरान एसपी ने सभी जवानों को अपने शहीद साथियों से प्रेरणा लेते हुए उनके द्वारा स्थापित आदर्शों पर चलने एवं शौर्यपूर्ण भाव से कर्तव्य निर्वहन की प्रतिज्ञा लेने को कहा।
इधर पुलिस लाइन केंद्र मलयपुर में बिहार विशेष सशस्त्र बल 11वीं समादेष्टा हिमांशु शंकर त्रिवेदी ने शहीद स्मारक स्थल पर अपने कर्तव्य पथ पर चलते हुए जीवन की आहुति देने वाले जांबाज पुलिसकर्मियों को पुष्प अर्पित कर विनम्र श्रद्धांजलि दी। मौके पर उन्होंने कहा की आज के ही दिन था जब लद्दाख के हॉट-स्प्रिंग के पास केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल सीआरपीएफ की पेट्रोलिंग पार्टी के तीन ऑफिसर्स को भारत-तिब्बत बॉर्डर पर चीनी सैनिकों ने अपनी हिरासत में ले लिया। अगले दिन जब उनकी तलाश में सीआरपीएफ की टीमें गईं तो उन पर पहले से घात लगाकर बैठे चीनी सैनिकों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। सीआरपीएफ के जवानों ने भी उस हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया लेकिन उस अचानक हुए हमले में सीआरपीएफ के 10 जवान बलिदान हो गए। यह दिन हमें कर्तव्यपरायण्ता व असीम निष्ठा की प्रेरणा देता है।
इससे पूर्व पुलिस पदाधिकारी व जवानों ने शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर शहीदों को याद किया। पुलिस कर्मियों ने राइफल उल्टी कर शोक सलामी देते हुए दो मिनट का मौन रखा।इस मौके पर सार्जेंट मेजर अमित कुमार, मलयपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर विकास कुमार ,बरहट थानाध्यक्ष कुमार संजीव सहित सैकड़ों जवानों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया।बरहट से शशिलाल की रिपोर्ट