स्वजन से पूछताछ करते एसपी
Jamui, झाझा थाना क्षेत्र से अंधविश्वास के चक्कर मे ग्रामीणों ने बुजुर्ग दम्पति की तेजधार हथियार से हत्या कर देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना झाझा थानाक्षेत्र के चिलको गांव की है। इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया। जिसके बाद कुछ लोगों को घटना की जानकारी मिली तो तुरन्त झाझा पुलिस को सूचना दिया। जिसके बाद एसडीपीओ राजेश कुमार, एसएचओ संजय सिंह ,एसआई कुंज बिहारी दलबल के साथ घटना स्थल पहुंचा और शव को अपने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल करने में जुट गई।
मृतक की पहचान जागेश्वर भुल्ला 75 वर्ष और उसकी पत्नी जासो देवी 63 के रूप में हुई है। बड़ी घटना होने को लेकर एसपी मदन कुमार आनंद भी घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में स्वंय जुटकर घटना की विस्तृत जानकारी मृतक के पुत्र से लिया।
डायन का आरोप लगाकर पति -पत्नी से मृतक को जिंदा करने का बना रहे थे ,दबाव
दरअसल चिलको गांव में पहले दम्पति अपने परिवार के साथ रहता था और कुछ माह पूर्व वह गांव से 1.5 किलोमीटर दूर मशानी घाट में जाकर रहने लगा। सोमवार को चिलको गांव में रहने वाले फागू खेरा की किसी कारणवश मौत हो गई थी। जिसके बाद जागेश्वर भूलो को सुबह देखने के लिए बुलाया था। उसके बाद दोपहर में फिर मृतक फागू खेरा के घरवालों एवं ग्रामीणों अंधविश्वास के चक्कर मे पड़कर मशानी घाट में रह रहे दम्पति को जबरन बंधक बनाकर चिलको गांव लाया और दम्पति पर डायन का आरोप लगाकर मृतक फागू को झाड़फूंक कर जिंदा करने के लिए कहा। उसके बाद फागू के घरवालों ने तेजधार हथियार से वार कर घर मे ही दम्पति की हत्या कर दिया। जिसके बाद घटना को अंजाम देने वाले सभी लोग तीनो शव को उसी जगह छोड़कर फरार हो गया।

घटना स्थल पर एफएसएल टीम भी पहुंची और हत्या से जुड़ी कई साक्ष्य को जुटाया। जिसके बाद तीनों शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर कागजी कार्रवाई करते हुए शव को थाना लाने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल जमुई भेज दिया। मृतक का बेटा त्रिलोकी नैया ने बताया कि फागू का इलाज चल रहा था और वह बीमारी से मरा था।
एसपी मदन कुमार आनंद ने कहा कि कुछ लोगों के द्वारा पति-पत्नी की धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी गयी है। यह बहुत ही जघन्य अपराध है। किसी भी सूरत पर अपराधी बक्से नही जायेगे। आरोपित की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जमुई सदर अस्पताल भेज दिया गया है।
झाझा से सोनू कुमार सिंह की रिपोर्ट
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.