जमुई, मच्छरों को मारने वाला क्वायल और अगरबत्ती कितना खतरनाक हो सकता है। अगरबत्ती जला कर सोने से लोगों की जान भी जा सकती है। ऐसा ही कुछ आज जमुई के नीरज होटल के बाहर देखने को मिला। गाड़ी में मच्छर मारने वाला क्वायल जलाकर सोने के चक्कर में गाड़ी ड्राइवर की जान चली गई। गाड़ी ड्राइवर गाड़ी को होटल के बाहर गाड़ी पार्क कर मच्छर भगाने वाला क्वायल जलाकर सो रहा था। जब सुबह लोगों ने होटल के आगे से गाड़ी हटवाने का प्रयास किया तो गाड़ी अंदर से लॉक पाया गया। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने गाड़ी के अंदर झांक कर देखा तो ड्राइवर सोया हुआ था। काफी आवाज देने के बाद भी गाड़ी के अंदर सोया ड्राइवर उठ नहीं रहा था। तब स्थानीय लोगों ने किसी तरह गाड़ी को खोल कर अंदर देखा तो गाड़ी का ड्राइवर मृत पाया गया।
होटल के स्टाफ द्वारा इस बात की सूचना पुलिस को दिया। मौके पर पुलिस पहुंच कर गाड़ी के अंदर जांच किया तो गाड़ी के अंदर से जले हुए मच्छर भगाने के क्वायल का राख मिला। ऐसा अंदेशा जताया जा रहा है कि क्वायल के धुएं से दम घुटने की वजह से ड्राइवर की मौत हुई है। बरहाल पुलिस शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। पोस्टमार्टम के बाद ही ड्राइवर के मृत होने के कारणों का सही पता चल पाएगा। पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है। मृतक ड्राइवर की पहचान वेस्ट बंगाल के बर्दवान जिला निवासी किसन लोहार के रूप में हुई है। गाड़ी ड्राइवर किसन लोहार भाड़े पर कोलकाता के कुमार राहुल और उसकी बहन को लेकर बीते 24 जनवरी को जमुई आया था। जमुई में कुमार राहुल की बहन की नौकरी के लिए वेरिफिकेशन होना था। जिसको लेकर वे लोग भाड़े पर गाड़ी लेकर बंगाल से जमुई आया था।
कुमार नेहरू कि रिपोर्ट