जमुई, बिहार लोक सेवा आयोग पटना के द्वारा आयोजित बिहार विद्यालय अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के दूसरे दिन की परीक्षा में जमुई जिले के 13 परीक्षा केंद्रों में यथा (दो पाली प्रथम पाली पूर्वाह्न 10:00 बजे से मध्यान्ह 12:00 तक तथा द्वितीय पाली अपराह्न 3:30 से अपराह्न 05: 30 बजे तक)* आयोजित की गई बिहार लोक सेवा आयोग बिहार पटना के द्वारा आयोजित परीक्षा को शांतिपूर्ण, भयमुक्त तथा कदाचार मुक्त संपादन हेतु 67 स्टैटिक दंडाधिकारी तथा 7 जोनल मजिस्ट्रेट सहित पर्याप्त मात्रा में पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई थी।परीक्षा के दौरान विधि एवं व्यवस्था की औचक जांच हेतु जिला पदाधिकारी अवनीश कुमार सिंह के द्वारा के०के०एम० महाविद्यालय जमुई सहित अन्य परीक्षा केद्रो का निरीक्षण किया गया l जिला पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि कल दिनांक 24 अगस्त 2023 की परीक्षा में प्रथम पाली में 3095 परीक्षार्थी उपस्थित रहे जबकि 1688 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे। इसी प्रकार द्वितीय पाली की परीक्षा में कल 4681 परीक्षार्थियों में से 2913 परीक्षार्थी उपस्थित एवं 1768 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। आज पुनः उपस्थित परीक्षार्थियों के द्वारा भाषा (अहर्ता) की परीक्षा दी गई।
जिलाधिकारी ने बताया कि बिहार अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के सफल संपादन हेतु जिले में 13 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए थे, नामित परीक्षा केंद्र केकेएम कॉलेज जमुई, प्लस टू हाई स्कूल जमुई, प्लस टू गर्ल हाई स्कूल थाना चौक जमुई, प्लस टू हाई स्कूल जमुई बाजार, प्लस टू हाई स्कूल खैरा चौक खैरा, प्लस टू प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल खैरा चौक खैरा, प्लस टू जनता हाई स्कूल सतायन, कृत्यानंद उत्क्रमित हाई स्कूल मलयपुर, प्लस टू प्रोजेक्ट कामिनी गर्ल्स हाई स्कूल मलयपुर, प्लस टू हाई स्कूल मलयपुर रेलवे स्टेशन के बगल में, एसवाईएम राजकीय हाई स्कूल बरहट, मिडिल स्कूल खैरमा तथा गवर्नमेंट गर्ल्स मिडिल स्कूल जमुई थाना चौक जमुई में स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण तथा कदाचार मुक्त आयोजन हेतु बिहार लोक सेवा आयोग पटना के द्वारा निर्गत दिशा निर्देश के आलोक में सभी परीक्षा केंद्र के अधीक्षकों को पूर्व में निर्देशित किया जा चुका है एवं उन्हें स्पष्ट निर्देश है कि लापरवाही परिलक्षित होने पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी साथ ही सभी परीक्षा केदो पर प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी एवं पुलिस बल को को परीक्षा के दौरान गडबडी/ अफवाह फैलाने पर वालों पर तत्काल कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। निरीक्षण के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी जमुई अभय कुमार तिवारी, जिला पंचायत राज पदाधिकारी दुर्गेश कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी जमुई श्रीनिवास सहित अन्य उपस्थित रहे।
जमुई टुडे न्यूज डेस्क