Jamui – शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव द्वारा लगातार नए दिशा-निर्देश जारी किए जा रहे हैं ताकि सरकारी स्कूलों की बदहाल शिक्षा व्यवस्था को सुधार किया जा सके। लेकिन शिक्षकों को ये नियम रास नहीं आ रहे हैं। इसका ताजा उदाहरण बरहट प्रखंड के बरियारपुर पंचायत के वार्ड संख्या 2 में स्थित प्लस टू उत्क्रमित उच्च विद्यालय देवाचक में देखने को मिला।
जहां स्कूल में अनुशासनहीनता और लापरवाही का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो दो दिन पुराना बताया गया है। वायरल वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि एक छात्र स्कूल में प्रवेश कर शिक्षा व्यवस्था को अपने मोबाइल में रिकॉर्ड करने लगता है। वीडियो में छात्र कहते हुए दिख रहा है सर, देखिए मोबाइल में 11:22 बज गए हैं, लेकिन कक्षा में एक भी शिक्षक मौजूद नहीं हैं।तीसरी घंटी चलने वाली है।एक शिक्षक आए थे और पढ़ाकर चले गए, लेकिन उसके बाद कोई नहीं आया।
वीडियो में कुछ छात्र अपनी किताबें खोलकर बैठे हैं, लेकिन उन्हें पढ़ाने वाला कोई शिक्षक नजर नहीं आ रहा। वहीं एक अन्य वायरल तस्वीर में एक शिक्षक कुर्सी पर बैठकर मोबाइल चला रहे हैं और स्कूल की दूसरे मंजिल पर धूप सेंक रहे हैं। इसी दौरान एक अन्य शिक्षक मोबाइल पर बातचीत करते भी दिखाई दे रहे हैं।
गौरतलब है कि शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव द्वारा सरकारी स्कूलों में पढ़ाई के दौरान मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर पूरी तरह से रोक लगा रखें है। यदि कोई शिक्षक मोबाइल लेकर स्कूल आते हैं,तो उन्हें उसे कार्यालय में जमा करना होगा या फिर बैग में साइलेंट मोड में रखने की निर्देश जारी है। बावजूद इसके इस विद्यालय में विभागीय निर्देशों की खुलकर अनदेखी की जा रही है।
जब इस मामले में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक अरुण दिवाकर ने सफाई देते हुए कहा कि स्कूल के शिक्षक परीक्षा ड्यूटी में चल रहे हैं। जिसको लेकर कुछ शिक्षक बाहर से स्कूल में पढ़ाने आ रहे हैं। परीक्षा के कारण कक्षा संचालन में थोड़ी परेशानी हो रही है। शिक्षक स्कूल से संबंधित कार्यों के लिए मोबाइल का उपयोग कर रहे थे।
वही प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी तारकेश्वर प्रसाद मिश्रा ने कहा कि मैं किसी जरूरी काम से बाहर गया हुआ हूँ। कार्यालय लौटने के बाद इस मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
बरहट से शशिलाल की रिपोर्ट
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.