मामले में जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान, जांच करने पहुंचे स्कूल
जमुई जिले के खैरा प्रखंड का एक ऐसा सरकारी स्कूल जहां टीवी, फ्रिज, किचेन , बेड जैसी तमाम सुविधाएं मौजूद है। जी हां आप सोच रहे होंगे यह बच्चों की सुविधा के लिए स्कूल में रखा गया है। तो आप गलत सोच रहे हैं, यह सुविधा बच्चों के लिए नहीं है, बल्कि यहां की प्रधान शिक्षिका ने बना रखा है अपना आशियाना। शिक्षिका ने विद्यालय के एक कमरे को अपना घर बना लिया है। कमरे में टीवी, फ्रिज, गोदरेज, बिस्तर,रसोई सहित सारी चीज लगा दी है। यह पूरा मामला खैरा प्रखंड के गरही पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बरदौन इलाके का है।विद्यालय में प्रधान शिक्षिका के तौर पर कार्यरत शिक्षिका शीला हेंब्रम ने विद्यालय के कमरे में जहां कार्यालय होना चाहिए था उसे अपना घर बना लिया है। कमरे में ऐशो-आराम की सारी सुविधाएं लगाई गई हैं।जिसमें बिस्तर से लेकर फ्रिज,गोदरेज, टीवी, अलमारी, टेबल और रसोई का सारा सामान शामिल है। इस कमरे में प्रधान शिक्षिका शीला हेंब्रम अपने पति के साथ रहती हैं। विद्यालय के जिस कमरे में बच्चों के लिए पढ़ाई चाहिए उस कमरे को वह अपने निजी कार्यों के लिए इस्तेमाल कर रही हैं।
बताते चलें कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय बरदौन में कक्षा 1 से लेकर कक्षा 8 तक की पढ़ाई होती है और स्कूल में 130 बच्चो का नामांकन भी है। हर दिन 50 से 60 बच्चे पढ़ाई करने स्कूल आते है। इस विद्यालय में तीन कमरे है,पहले कमरे में कक्षा एक से तीन, दूसरे कमरे में कक्षा चार-पांच और तीसरे का कमरे में कक्षा छह से लेकर कक्षा आठ तक की पढ़ाई होती है और एक कमरे में प्रधान शिक्षिका का आशियाना लगा हुआ है। उस कमरे में बच्चो को पढ़ाने के बजाय उस कमरे को निजी स्वार्थ के लिए यूज कर रहे है। जहा वह अपने पति के साथ स्कूल के कमरे में रह रही है।
मामले की जांच करने पहुंचे डीएम
मामले की जानकारी के बाद उस पर संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी राकेश कुमार छुट्टी वाले दिन रविवार को जांच करने विद्यालय पहुंच गए। उन्होंने स्कूल के प्रधान शिक्षिका शीला हेंब्रम को बुलवाया और स्कूल खुलवाकर मामले की जांच किया। हालांकि डीएम के पहुंचने से पहले ही शिक्षिका द्वारा स्कूल से सभी सामान हटा लिया गया था। जांच के दौरान डीएम ने सख्त लहजे में कहा कि स्कूल में केवल शैक्षिक गतिविधियां ही चलेगी। अन्य गतिविधियों को संज्ञान में लेकर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने स्कूल की शिक्षिका को वीडियो दिखाते हुए उनसे गहण पूछताछ किया। जिलाधिकारी ने स्कूल की शिक्षिका शीला हेंब्रम पर कार्रवाई करने की बात कही है।
कुमार नेहरू के साथ धर्मेंद्र कुमार की रिपोर्ट