शिक्षकों की पिटाई के बाद स्कूल का निरीक्षण करने पहुंचे थे ACS
जमुई जिला के चकाई प्रखंड के बसतपुर प्लस टू हाई स्कूल में बीते मंगलवार को सात आठ की संख्या में आए अपराधियों द्वारा स्कूल के शिक्षकों के साथ बेरहमी से मारपीट की गई थी। इसके बाद 2 दिन तक लगातार कोई भी शिक्षक डर से स्कूल नहीं पहुंचे थे। घटना से पूर्व स्कूल के प्रधानाध्यापक को फोन कर 2 लाख की रंगदारी की भी मांग की गई थी। इसके बाद शिक्षा विभाग के ACS एस सिद्धार्थ स्कूल का निरीक्षण और शिक्षकों से घटना की जानकारी लेने जमुई के बसतपुर प्लस टू हाई स्कूल पहुंचे थे। उन्होंने शिक्षकों से घटना के बारे में जानकारी लिया।
इस दौरान विद्यालय के कई शिक्षक ACS एस सिद्धार्थ के सामने रोते हुए हाथ जोड़कर इस विद्यालय से दूसरे विद्यालय में अपने ट्रांसफर की गुहार लगने लगे। शिक्षकों से बातचीत करने के बाद ACS एस सिद्धार्थ ने जमुई के डीएम अभिलाषा शर्मा और पुलिस अधीक्षक चंद्र प्रकाश से घटना के बारे में जानकारी और अभी तक हुई कार्रवाई के बारे में बातचीत किया।
उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि शिक्षकों के साथ मारपीट जरूर हुई है इस पर हमने कड़ी से कड़ी करवाई करने के लिए आरक्षी अधीक्षक को कहा है। इस संबंध में अरेस्टिंग भी हुई है। इस मामले में मुख्य आरोपी फरार है उसके बारे में जानकारी मिली है कि वह झारखंड में घूम रहा है। उसको भी अरेस्ट करने के लिए अलग से टीम बनाकर पुलिस द्वारा छापेमारी की जा रही है। जो भी शिक्षक को हाथ लगाएगा यह तंग करेगा उसे पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। शिक्षकों के लिए स्कूलों में भय मुक्त वातावरण स्थापित करना चाहते हैं। शिक्षकों के स्कूल नहीं पहुंचने के सवाल पर उन्होंने कहा कि स्कूल में फोर्स की तैनाती की गई है। एसपी साहब पूरी सुरक्षा व्यवस्था देख रहे हैं, विद्यालय बिना किसी डिस्टरबेंस और भय के संचालित होगा। आरक्षित अधीक्षक ने आश्वासन दिया है यहां पर किसी तरह की घटना नहीं होगी।
वही स्कूल के शिक्षक ACS एस सिद्धार्थ के आश्वासन के बाद भी भयभीत हैं। शिक्षकों को भय सता रहा है कि पुलिस की सुरक्षा तो स्कूल में रहेगी, लेकिन स्कूल आने-जाने के दौरान अगर कोई घटना घटती है तो उसकी जिम्मेदारी कौन लेगा। ACS एस सिद्धार्थ के विद्यालय से जाने के बाद शिक्षकों ने कहा कि कल स्कूल खुलेगा या नहीं इस पर अभी कुछ कहा नहीं जा सकता। शिक्षक इस विद्यालय से अपनी ट्रांसफर की मांग कर रहे हैं। शिक्षा विभाग के ACS एस सिद्धार्थ इस दौरान सिमुलतला आवासीय विद्यालय का निरीक्षण भी किया।
मौके पर जिलाधिकारी अभिलाष शर्मा पुलिस अधीक्षक चंद्र प्रकाश , अनुमंडल पदाधिकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी समेत जिले के वरीय पदाधिकारी मौजूद थे।
कुमार नेहरू की रिपोर्ट