जमुई में शिक्षक का फोटो से फोटो खींचकर घर बैठे ही शिक्षा विभाग के ई शिक्षाकोष पोर्टल पर अटेंडेंस बनाने का मामला सामने आया है। बिहार सरकार ने शिक्षा विभाग ने शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए ई शिक्षाकोष पोर्टल लॉन्च किया था, जिसपर शिक्षक स्कूल पहुंच कर अपना हाजिरी ऑनलाइन लगते है। जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि शिक्षक स्कूल में सही समय से पहुंच रहे है। लेकिन शिक्षकों ने अब ई शिक्षाकोष पोर्टल का तोड़ निकाल लिया है।

बिहार के कई जगह से ऐसा मामला सामने आया था कि कई शिक्षक यूपी से अपना ऑनलाइन अटेंडेंस बना रहे है। अब जमुई से भी ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसमें अब शिक्षक घर बैठे ही स्कूल में अपनी उपस्थित दर्ज करा कर अपना अटेंडेंस बना रहे है। जमुई शिक्षा विभाग के जांच में इस मामले का खुलासा हुआ है।
जिसको लेकर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी पारस कुमार ने तीन शिक्षकों से स्पष्टीकरण की मांग की गई है। जिसमें जिला के सोनो प्रखंड के नवीन प्राथमिक विद्यालय कर्माटांड़ के शिक्षक बबीता कुमारी, कृष्ण कन्हैया और मुख्तार अंसारी से स्पष्टीकरण की मांग की गई है। स्पष्टीकरण पत्र में बताया गया है कि ई शिक्षाकोष पोर्टल पर विद्यालय में शिक्षक की उपस्थिति का रैंडम जांच किया गया, जिसमें शिक्षक बबीता कुमारी, कृष्ण कन्हैया और मुख्तार अंसारी ने फोटो से फोटो लेकर विद्यालय में अपनी उपस्थित दर्ज कराई है। इनके द्वारा मनमाने ढंग से विभागीय नियम के विपरित गलत तरीके से जालसाजी और विभाग के साथ धोखाधड़ी करते हुए अपना अटेंडेंस बनाया है।
कैसे करते हैं शिक्षक अटेंडेंस बनाने में गड़बड़ी
शिक्षकों को की ई शिक्षाकोष ऐप से अटेंडेंस बनाने के लिए सही समय पर स्कूल पहुंचकर अपने मोबाइल के लोकेशन को ऑन करके अपना फोटो अपलोड करते हुए अटेंडेंस बनाना होता है। लेकिन शिक्षकों ने इसका भी तोड़ निकाल लिया है। अब शिक्षक घर बैठे ही ई शिक्षकोष ऐप पर पहले से विद्यालय में खींची हुई फोटो अपलोड करते हैं, उस दौरान अपने मोबाइल को एयरप्लेन मोड में डाल देते हैं। एयरप्लेन मोड में मोबाइल रखने के बाद पहले से खींची हुई फोटो ई शिक्षा कोष पोर्टल पर अपलोड कर देते है। मोबाइल एयरप्लेन मोड में रहने की वजह से ऐप सही से लोकेशन ट्रेस नहीं कर पाता और ऑनलाइन अटेंडेंस बन जाता है। बताया जा रहा की इस मामले में शिक्षा विभाग द्वारा गहनता से जांच कराई जा रही है, ऐसे और भी कई स्कूलों में शिक्षकों द्वारा हाजिरी बनाने की बात सामने आने की बात बताई जा रही है।
इस मामले में जमुई जिले के शिक्षा विभाग के स्थापना डीपीओ पारस कुमार ने बताया कि रेंडम जांच के दौरान यह धोखाधड़ी पकड़ी गई है। स्कूल के हेडमास्टर से स्पष्टीकरण मांगा गया है। स्कूल के अलावा दूसरे जगह से उपस्थिति बनाने का मामला सामने आया है जिसकी जांच की जा रही है। पकड़े जाने पर निलंबन समेत सख्त कार्रवाई की जाएगी, शो कॉज के जबाब का इंतजार किया जा रहा है।
कुमार नेहरू की रिपोर्ट