सोनो(jamui), प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बरनार नदी ब्लॉक 5 बालू घाट के पर्यावरणीय स्वीकृति के लिए आई टीम के सदस्यों को निराशा हाथ लगी। सोमवार को प्रखंड कार्यालय के ई किसान भवन में बीएसपीसीबी के सदस्यों द्वारा पर्यावरण स्वीकृति के लिए लोक सुनवाई का आयोजन किया गया था। जिसके तहत बरनार नदी घाट के ब्लॉक 5 की जांच पड़ताल करते हुए स्थानीय ग्रामीणों और बुद्धिजीवियों से सलाह मशवरा के पश्चात पर्यावरणीय स्वीकृति से संबंधित विषयों पर निर्णय लिया जाना था।
उपस्थित लोगों के भारी विरोध के कारण सदस्यों ने मजबूरन अपने प्रस्ताव को वापस लिया। बता दें कि क्षेत्र में विगत 1 वर्षों से बालू के अंधाधुंध उठाव के कारण बरसों से नदियों में मौजूद बालू समाप्ति के कगार पर है। बरनार नदी की प्राकृतिक सुंदरता के कारण जिला के पर्यावरणीय स्थल के रूप में चिन्हित बरनार नदी घाट से वर्षों दर्जनों से अधिक गांव के किसानों को सिंचाई के लिए पानी मिलता रहा है, जो धीरे-धीरे समाप्ति की कगार पर पहुंच गई है। बालू के अत्यधिक उठाव के कारण नदी अपने पौराणिक अस्तित्व खो किसी गड्ढे की शक्ल अख्तियार कर बैठा है। जिसमें पानी आने की संभावना दूर-दूर तक मंद होती जा रही। बीएसपीसीबी के सदस्यों ने ग्रामीणों के विरोध के पश्चात अंचलाधिकारी से मामले पर त्वरित संज्ञान लेते हुए आगे की कार्रवाई करने की बात कही है।
योगेंद्र प्रसाद उर्फ कुंदन की रिपोर्ट