सोनो,प्रतिभा परिचय का मोहताज नहीं होती इस कहावत को चरितार्थ करते हुए जिला के सबसे सुदूर और पिछड़े प्रखंडों में शुमार सोनो क्षेत्र के बच्चों ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित वर्ष 2023 की मैट्रिक परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का परिचय दिया। क्षेत्र में आज भी कई ऐसे गांव विद्यमान है वहां सरकार के विकास की गाड़ी कोसों दूर है, बिजली पानी सड़क स्वास्थ्य से लेकर कई अन्य मूलभूत सुविधाओं के बावजूद रहने वाले छात्रों ने जिस प्रकार मैट्रिक की परीक्षा में 90% से अधिक अंक प्राप्त किया वह कहीं ना कहीं समाज के धनाढ्य परिवारों के बच्चों के लिए एक सबक है जो अपनी उपलब्धियों के लिए भाग्य का रोना रोते रहते।
जमुई की मैट्रिक टॉपर, माता पिता है मैट्रिक फेल, नबीनगर की स्वेता जमुई में टॉपर, बिहार में चौथा रैंक
इन्हीं प्रतिभाओं को तराशने का कार्य केशवफरका पंचायत स्थित चुरहैत में गुड्डू सर द्वारा चलाए जा रहे शैक्षणिक संस्थान में वर्षों से किया जाता रहा। जहां पढ़ने वाले कुल 80 बच्चों ने प्रथम श्रेणी में स्थान प्राप्त कर अपने क्षेत्र को गौरवान्वित किया। कोचिंग संचालक ने बताया कि लगभग 15 छात्र छात्राओं ने 80% से अधिक अंक प्राप्त किया। इन होनहारो को प्राप्त उपलब्धियों के लिए सम्मानित कर उनके भविष्य की उज्जवल शुभकामना दी गई। आयोजित कार्यक्रम में प्रखंड प्रमुख शीला देवी, समाजसेवी रंजीत रंजीत कुमार सिंह, सेवानिवृत्त शिक्षक दीनानाथ सिंह, कन्हाई सिंह, अनुपम सिंह, विकास सिंह, देवेंद्र सिंह सहित दर्जनों बुद्धिजीवी और ग्रामीण उपस्थित हुए।
सोनो से योगेंद्र प्रसाद उर्फ कुंदन की रिपोर्ट
छात्रवृत्ति से बचाए पैसों से खरीदी किताबें, किराना दुकानदार पिता की बेटी बनी मैट्रिक एग्जाम में टॉपर