जमुई जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह के निर्देश पर अगलगी से पीड़ित परिवारों को घटना के 12 घंटा के अंदर 3 परिवारों को बिहार राज्य आपदा प्रबंधन के प्रावधानों के तहत मुआवजे की राशि का चेक सौंपा गया। बीती रात लक्ष्मीपुर प्रखंड के ककनचौर पंचायत के खिरभोजना गांव में अचानक आग लग गई थी। अचानक लगी आग से गांव के विनो यादव पिता सिकु यादव, सुखिया देवी पति मोती यादव, दांतिया देवी पति भुनेश्वर यादव का घर जलकर राख हो गया। आगलगी में पीड़ित परिवारों के घर में रखे अनाज कपड़े एवं अन्य सामान समेत हजारों का नुकसान हो गया था।
अगलगी की घटना की जानकारी के बाद जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह के निर्देश पर लक्ष्मीपुर अंचलाधिकारी निर्भय प्रताप सिंह द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिवारों से मिलकर पीड़ित परिवारों को हुए आगलगी से हुए नुकसान का आकलन करते हुए। बिहार राज्य आपदा प्रबंधन के प्रावधानों के तहत तीनों पीड़ित परिवारों को अंचल कार्यालय में अंचलाधिकारी द्वारा 9 हजार 8 सौ रुपए की राशि के चेक का भुगतान किया गया।
जमुई टुडे न्यूज डेस्क
जिलाधिकारी के निर्देश पर आगलगी पीड़ित परिवारों को मिला मुआवजा
