जमुई, गणतंत्र दिवस के अवसर पर गुरुवार को मलयपुर पंचायत अंतर्गत महादलित टोला विजयनगर मुसहरी में बिहार सरकार के भवन निर्माण सह जिला प्रभारी मंत्री अशोक चौधरी की मौजूदगी में टोला के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति सरयुग मांझी ने झंडोत्तोलन कर राष्ट्रध्वज को सलामी दी गई। वहीं स्कूली छात्राओं ने राष्ट्रगान गाया। पश्चात स्वागतम मंगल गान गाकर अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को मंत्री ने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी।
प्रभारी मंत्री जमुई अशोक चौधरी ने संबोधित करते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर सरयुग मांझी ने झंडोत्तोलन करके न सिर्फ प्रदेश का बल्कि देश का भी नाम बढ़ाया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार में अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति को मान बढ़ाया है। सरकार ने यह निर्णय लिया है कि प्रत्येक गणतंत्र एवं स्वतंत्रता दिवस पर महादलित बस्ती के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति के द्वारा एसपी और डीएम की मौजूदगी में झंडोत्तोलन किया जाएगा। नीतीश कुमार की सरकार में अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति को सम्मान देने काम कर रही है। अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति के लोगों का विकास हो जिसको लेकर सरकार ने सबसे ज्यादा बजट बढ़ाकर विभिन्न प्रकार की योजनाएं चला रही है। मुख्यमंत्री शराबबंदी कानून लागू करके गरीब तक लोगों के घरों में खुशहाली लाई है। इसके अलावा गरीब तबके के लोग जो शिक्षा से वंचित थे उन्हें शिक्षित करने के लिए सरकार ने साइकिल योजना,पोशाक योजना सहित मैट्रिक, इंटर प्रोत्साहन योजना लाकर शिक्षित करने का काम कर रही है।
इस मौके पर मंत्री ने सात निश्चय योजना के तहत नली गली योजना का शिलान्यास किया। वहीं उन्होंने टोला के लोगों की समस्याओं को देखते हुए टोला में एक सामुदायिक विवाह भवन बनाने का पदाधिकारियों को निर्देश दिए। इस मौके पर डीएम अवनीश कुमार सिंह, एसपी डॉ शौर्य सुमन, डीडीसी शशि शेखर चौधरी, एसडीएम प्रकाश कुमार रजक, मुख्यालय डीएसपी अभिषेक सिंह, प्रमुख रुवेन कुमार सिंह ,विडिओ चंदन कुमार, सीओ रणधीर प्रसाद, बीपीआरओ सुरेंद्र कुमार पाल, बीओ आनंदी हरिजन, पंचायत के मुखिया अनीता देवी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण लोग मौजूद थे।
बरहट से शाशिलाल की रिपोर्ट