Jamui, ग्रामीण कार्य विभाग से बरहट प्रखंड अंतर्गत जमुई- खड़गपुर पी डब्लू डी मुख्य मार्ग से फुलवडिया गांव जाने वाली बनाई गई । सड़क मौसम की पहली बारिश में कीचड़ और गड्ढे में तब्दील हो गई। जबकी इस सड़क को 9 माह पहले अशोक एंड कंपनी निवास प्राइवेट लिमिटेड जमुई के द्वारा 96.62.400 लाख की राशि से बनाया गया था। आलम यह है की सड़क मौसम की पहली बारिश को भी झेल नहीं पाई। सड़क पर कहीं रोड़ी तो कहीं पत्थर और गिट्टी बाहर निकल आया है।
कीचड़ और गड्ढे में सड़क तब्दील हो जाने से संवेदक के द्वारा कराए गए कार्य की गुणवत्ता की पोल खोल रही है। ग्रामीण रामपुकार सिंह , महेश राम , विक्की राम , राजेंद्र पंडित ,जगदीश यादव , गुरुदेव तांती , मुन्ना पंडित आदि ने बताया की साल भर पहले यह सड़क को लाखों रुपए की लागत से बनाया गया था। सड़क बन जाने से हम लोगों को लगा की अब कीचड़ में चलना नहीं पड़ेगा। लेकिन सड़क निर्माण कार्य में संवेदक के द्वारा प्राक्कलन राशि के अनुकूल काम नहीं कराया गया है। सड़क पर सिर्फ पत्थर और के ऊपर अलकतरा डालकर पिचिंग कर दिया गया। इस वजह से सड़क निर्माण के कुछ दिन बाद ही पिचिंग उखाड़ने लगा।

इसी बीच जिला प्रशासन के द्वारा बालू घाट का टेंडर होने के बाद बालू गाड़ी गुजरने लगी। जिससे और सड़क खस्ताहाल हो गई है। अब ऐसे में यह सड़क आम जनों को दुख दे रही है। दोपहिया और चार पहिया वाहन चालक के साथ पैदल चलना भी दुश्वार हो गया है। सड़क पर दो से तीन फीट पर गड्ढे बन गया हैं , तथा बारिश की पानी गड्ढे में भर गया है।जिस कारण आये दिन कोई ना कोई सड़क पर गिरकर चोटिल हो जा रहे हैं।
ग्रामीणों ने संवेदक के द्वारा इस सड़क निर्माण कार्य में वरती गई अनियमिता की उच्च पदाधिकारी से जांच करा कर सड़क रिपेयरिंग की मांग की है।
विधायक की पहल पर बनाई गई थी सड़क
बीते साल 2022 में जिला प्रशासन के द्वारा जोगडीहा नदी घाट का बालू टेंडर किया गया था। टेंडर जारी होने के बाद इस ग्रामीण सड़क पर बालू लदा बड़ा -बड़ा ट्रक गुजरने लगा था। जिसका की स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया था। उस वक्त यह मामला खूब तूल पकड़ा था और दो-तीन दिन गांव के सैकड़ो महिला पुरुष एवं बच्चों के द्वारा सड़क पर आकर बैठ गए थे। इसी बीच फुलवाड़ीया गांव का भ्रमण करने स्थानीय विधायक श्रेयसी सिंह पहुची थी। तभी ग्रामीणों ने सड़क की समस्या से उन्हें अबगत कराया। इसके पश्चात विधायक के पहल से इस को सड़क को बनवाया गया। लेकिन सड़क निर्माण कार्य में संवेदक के द्वारा गुणवत्ता को ध्यान में नहीं रखा जिसके चलते सड़क मौसम की बारिश में कीचड़ और गड्ढे में तब्दील हो गया है।
कहते हैं कार्यपालक अभियंता
इस संबंध में ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता अरविंद कुमार कहते हैं कि कल सड़क को दिखवा लेते हैं। जांचोपरांत इसका मेंटनेंस तुरंत करवा दिया जाएगा।
बरहट से शशिलाल की रिपोर्ट