Jamui -सूबे में सरकार टेंडर प्रक्रिया के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के सड़कों की निर्माण करा रही है। लेकिन निर्माण कार्य में विभागीय पदाधिकारीयों की उदासीनता के कारण संवेदक के द्वारा कार्य में भारी अनियमिता बरती जा रही है । जिसका जीता जनता उदाहरण बरहट प्रखंड अंतर्गत के डाढ़ा पंचायत वार्ड संख्या 9 में देखने को मिली। यहां मुख्यमंत्री ग्रामीण कार्य अनुरक्षण कार्यक्रम के तहत ग्रामीण कार्य विभाग के द्वारा टेंडर प्रक्रिया जारी कर 1 करोड़ 68 लाख 97 हजार 18 रुपए की लागत से जमुई खडगपुर पीडब्लूडी से डाढ़ा जाने बाली सड़क का संवेदक के द्वारा निर्माण कार्य कराया गया।
लेकिन एक सप्ताह के अंदर ही लाखों रुपए की लागत से बनी सड़क का डामर उखड़ने लगा। जो संवेदक के द्वारा कराए गए निर्माण कार्य की गुणवत्ता की पोल खोल कर रख दी। हालत यह है 4 किलोमीटर से अधिक लंबाई बाली यह सड़क पर कई जगह डामर उखड जाने से पुरानी सड़क दिखने लगी है। ग्रामीणों ने हाथ से डामर को उखाड़ तो तुरंत उखड़ गई।

ग्रामीणों में घठिया सड़क निर्माण कार्य का लगाया आरोप
स्थानीय ग्रामीण माहेश्वरी यादव, अशोक पासवान, धर्मेंद्र यादव, ब्रह्मदेव यादव , शिवनंदन यादव, उदित पासवान आदि ने बताया कि सड़क निर्माण कार्य संवेदक द्वारा रात के अंधेरे में कराया गया। सड़क निर्माण कार्य के दौरान जब इसका विरोध किये तो संवेदक ने एक न सुनी और रातों रात सड़क पर डामर बिछा कर निकल गए। हालत यह है कि जगह-जगह से सड़क का डामर उखड़ने लगा। इसके साथ ही सड़क पर कई जगह घास उग आया है। ग्रामीणों ने बताया कि जब इसकी शिकायत पदाधिकारीयों से करने की बात कही तो संवेदक के द्वारा बोला गया कि अगर कहीं मुंह खोला तो पुलिस को बुलाकर जेल भिजवा देने की धमकी दे डाली।

ग्रामीणों ने पदाधिकारी पर लगाया लापरवाही के आरोप
गांव के ग्रामीणों ने पथ निर्माण विभाग के पदाधिकारी पर भी लापरवाही का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने कहा कि यदि पदाधिकारी ईमानदारी पूर्वक अपनी देखरेख में सड़क का निर्माण करवाते तो शायद आज यह नौबत नहीं आती।जबकि इस सड़क से सुखलेवा ,डाढ़ा, कुंधुर, पहाड़पुर सहित कई गांवों को जोड़ती है। इस मार्ग से छोटे बड़े बाहनों की परिचालन होती है। सड़क अगर फिर से निर्माण नहीं होती है तो कुछ दिनों में ही सड़क मिट्टी में तब्दील हो जाएगी। अब देखने वाली बात यह होगी कि विभाग के पदाधिकारी के द्वारा संबंधित ठेकेदार के खिलाफ क्या कार्रवाई करती है।
इस संबंध में ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता अरविंद कुमार से जब बातचीत की गई उन्होंने बताया कि मामले की जानकारी नहीं है, कल जांच करवा कर कार्रवाई करेंगे।
बरहट से शशि लाल की रिपोर्ट