जमुई, समाहरणालय जमुई स्थित संवाद कक्ष में ग्रामीण विकास विभाग बिहार पटना के सचिव के सरवन कुमार के द्वारा जमुई जिले में संचालित ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा की गई। जिला पदाधिकारी अवनीश कुमार सिंह के द्वारा जमुई जिले में किए जा रहे कार्यों की उपलब्धि के बारे में सचिव महोदय को बताया गया। समीक्षात्मक बैठक के पूर्व सचिव महोदय के द्वारा जमुई प्रखंड के इंद्पे पंचायत में ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण भी किया गया। जिसमें अमृत सरोवर , प्रधानमंत्री आवास, मुख्यमंत्री आवास योजना, जंक्शन चेंबर एवं स्वच्छता का स्थलीय निरीक्षण किया गया एवं मौके पर उपस्थित पदाधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए।
संवाद कक्ष में बैठक के दौरान सचिव के सरवन कुमार के द्वारा जमुई जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों, कार्यक्रम पदाधिकारियों (मनरेगा) एवं जिला स्वच्छता समिति के पदाधिकारियों एवं कर्मियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की गई एवं कई महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश प्रदान किए गए। उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना एवं इंदिरा आवास योजना के कार्यों में और तेजी लाने का निर्देश दिया। सभी कार्यक्रम पदाधिकारियों मनरेगा को सचिव महोदय के द्वारा मनरेगा के अंतर्गत अधिक से अधिक रोजगार सृजन करने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने स्वच्छता कर्मियों के द्वारा किए गए कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि सभी प्रखंडों में अधिक से अधिक मॉडल ग्रामों को बनाने हेतु आवश्यक कार्रवाई की जाए।समीक्षात्मक बैठक में सचिव महोदय के द्वारा जमुई जिले में योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन हेतु जिला पदाधिकारी जमुई अवनीश कुमार सिंह के कार्यों की सराहना की गई। बैठक में उप विकास आयुक्त जमुई शशि शेखर चौधरी, निदेशक डीआरडीए स्वतंत्र कुमार सुमन, सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा एवं स्वच्छता के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।
जमुई टुडे न्यूज डेस्क