Jamui , चकाई बाजार के किराना व्यवसाई राजेंद्र बरनवाल के यहां हुई 20 लाख रु की चोरी की घटना का जल्द ही पर्दाफाश किया जाएगा। यह कहना है जमुई पुलिस अधीक्षक मदन कुमार आनंद का। वे शुक्रवार शाम चकाई बाजार में राजेंद्र बरनवाल के घर हुई चोरी की घटना के बाद स्थल निरीक्षण करने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
मालूम हो की एक सप्ताह पूर्व किराना व्यवसाई राजेंद्र बरनवाल के यहां 20 लाख रु की संपति की चोरी हुई थी। जब घर के सभी सदस्य शादी समारोह में गए हुए थे। इस दौरान उन्होंने घटनास्थल का घूम-घूम कर जायजा लिया तथा चकाई पुलिस को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए।उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस घटना को गंभीरता से लिया है और वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान कर रही है। उम्मीद है कि जल्द ही घटना में संलिप्त चोरों को गिरफ्तार किया जाएगा। बताया कि पुलिस ने इस घटना को काफी गंभीरता से लिया है।
इस दौरान राजेंद्र बरनवाल,उनकी पत्नी ने पुलिस से जल्द घटना का पर्दाफाश करने की गुहार लगाई। इस अवसर पर झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार, चकाई थानाध्यक्ष राकेश कुमार मौजूद थे। इससे पहले पुलिस अधीक्षक ने चिहरा एवं बिचकोड़वा थाना पहुंचकर थाना का निरीक्षण किया तथा पुलिस गश्ती तेज करने एवं सभी लंबित कांड का तेजी से निष्पादन करने और फरार वारंटी को अभिलंब गिरफ्तार करने, पुलिस गश्ती तेज करने तथा होली और ईद के मद्देनजर विशेष सतर्कता बढ़ाने का निर्देश दिया।
इस अवसर पर चीहरा थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार , बीचकोड़वा थाना अध्यक्ष राहुल कुमार आदि मौजूद थे। पुलिस अधीक्षक के आगमन को लेकर सभी थानों के पुलिस पदाधिकारी अलर्ट मूड में दिखे।
चकाई से विकाश कुमार लहेरी की रिपोर्ट