सोनो (जमुई), चरकापत्थर थाना अंतर्गत बीते रात चोरी की बड़ी वारदात को ग्रामीणों ने सूझबूझ से नाकाम किया गया। मामला नैयाडीह पंचायत के अडबढ़डिया की है, जहां बीते रात्रि 11:00 बजे के आसपास ग्रामीण नंदू यादव के घर के आसपास हो हल्ला सुन ग्रामीणों की इकट्ठा हुई। भीड़ ने चोरी के मकसद से पहुंचे अज्ञात चारो के मंसूबों पर पानी फेर दिया। दर्जनों की संख्या में पहुंचे ग्रामीणों को देख चोरों ने मौके वारदात से भागने का प्रयास किया। लेकिन ग्रामीणों की सूझबूझ से एक चोर पकड़ा गया। वारदात की सूचना चरकापत्थर थाना प्रभारी को मिलने के पश्चात मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने ग्रामीणों द्वारा पकड़े गए आरोपी को हिरासत में लिया। गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान मांगोबंदर निवासी रामदेव साव के रूप में हुई।
वारदात स्थल पर मौजूद पूर्व मुखिया हरिशंकर यादव ने बताया कि क्षेत्र में चोरी की दर्जनों से अधिक वारदात हो चुकी है जिसमें अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं होने के कारण चोरों के हौसले बढ़ते जा रहे अडबडिया गांव में चोरी की यह तीसरी वारदात है, जिसमें पूर्व में हुई वारदात में किसी की गिरफ्तारी नहीं होने के कारण घटना पर अंकुश नहीं लग पा रहा, प्रशासन से मामले की गंभीरता लेते हुए वारदात में संलिप्त अन्य व्यक्तियों की पहचान कर जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है, जिससे क्षेत्र की जनता अमन चैन के साथ गुजर-बसर कर सके। वहीं पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर रही है और मामले की तहकीकात कर रही है।
सोनो से योगेंद्र प्रसाद उर्फ कुंदन की रिपोर्ट