Jamui, बरहट थाना क्षेत्र के जंगली इलाकों में रहने वाले दर्जनों आदिवासी महिलाएं पुरुषों ने तीर धनुष लेकर बरहट थाना का घेराव कर दिया। इस दौरान आदिवासियों द्वारा पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया गया। बताया जाता है कि अवैध देसी शराब की रोकथाम के लिए पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम बुधवार को बरहट थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित गांव धोबनी में छापेमारी करने पहुंची थी। मौके पर मौजूद आदिवासियों ने बताया कि छापेमारी के दौरान पुलिस द्वारा महिलाओं पुरुष के साथ भी मारपीट की गई। पुलिस की मारपीट से विनीता कुमारी, संजय मुरमुर, फुलमनी देवी, मटन मर्म घायल हो गए। छापेमारी के दौरान महिला पुलिस भी मौके पर मौजूद नहीं थी। वहीं सामाजिक कार्यकर्ता संजीव कुमार ने बताया कि जिस तरीके से शराब के नाम पर धोबनी गांव के सीधे आदिवासियों को प्रताड़ित किया जा रहा है, वह किसी तरह से जायज नहीं कहा जा सकता है।
आदिवासियों द्वारा थाने का घेराव करने के दौरान पुलिसकर्मी थाने के अंदर ही छिपे रहे। आदिवासी तीर धनुष और ढोल नगाड़े लेकर लगातार पुलिसकर्मियों को चेतावनी दे रहे थे। घटना की जानकारी के बाद सदर एसडीपीओ डॉ. राकेश कुमार मौके पर पहुंचे। आक्रोशित आदिवासियों को हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिलाया और साथ ही पुलिसकर्मी की पहचान कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। आश्वासन के बाद सभी आदिवासी अपने अपने घर वापस लौट गए।
धर्मेंद्र कुमार की रिपोर्ट