जमुई, जाको राखे साईयां मार सके न कोए ये कहावत सही साबित हो गई।जमुई रेलवे स्टेशन का एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है। यहां पर एक युवक मौत के मुंह में जाने से बाल-बाल बच गया। 20 सेकंड का वीडियो में देखा जा सकता है की एक युवक चलती ट्रेन से उतरते समय असंसुलित होकर प्लेटफार्म नंबर 2 पर गिरा पड़ा। जिस कारण युवक ट्रेन फुटपैड में फंसते फंसते बच गया। वही ड्यूटी में तैनात आरपीएफ के जवान ने युवक को गिरते हुए देखा ओर तुरंत दौड़कर उसे बाहर निकाला। जिसका सीसीटीवी वीडियो सामने आया है।
यूवक की पहचान जिले के खैरा थाना क्षेत्र के निवासी सुदीप कुमार जिले के रूप में हुए है। बताया जाता है कि सप्ताह दिन पहले प्लेटफार्म संख्या 2 पर से टाटा दानापुर ट्रेन लगी थी। इस दौरान रेलवे सटेशन पर एक युवक जो अपने एक रिश्तेदार को ट्रेन चढ़ाने के लिए आया था। भीड़ काफी होने के कारण युवक ट्रेन के बोगी में समान चढ़ाने के लिए चढ़ गया। इस दौरान ट्रेन खुल गई। ट्रेन खुलते ही युवक आनन फानन में ट्रेन से उतरने की कोशिश में असंतुलित होकर गिर गया ओर ट्रेन के अंदर फसते फसते बच गया। ऐसे में प्लेटफार्म पर मौजूद आरपीएफ कांस्टेबल मुरारी प्रसाद सिंह की उस पर नजर पड़ी, वह दौड़ते हुए आए। अपनी जान जोखिम में डालकर किसी तरह युवक को बाहर निकाला। इस संबंध में आरपीएफ इंस्पेक्टर निधि दिक्षित ने बताया कि वीडियो सप्ताह दिन पूर्व की है। घटना में युवक को मामूली चोटें आई थी। घटना के वक्त युवक का परिजन भी साथ में ही था।
बरहट से शाशिलाल की रिपोर्ट