Jamui -जिले के गिद्धौर पुलिस की दबंग चेहरा सामने आया है। अपने ससुराल आए एक दलित युवक ने मार पीट करने का आरोप पुलिस पर लगाया है। वहीं इस मार पीट में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों के द्वारा युवक को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरहट में भर्ती कराया गया। जहां की डॉक्टर के द्वारा घायल युवक का उपचार की गई।
पीड़ित युवक की पहचान लखीसराय जिले के सिंधौल गांव निवासी मकेश्वर मांझी पिता जागो मांझी के रूप में हुई है।घटना को लेकर पीड़ित युवक के सरहज शीला देवी ने बताया की बीते दिन शनिवार की शाम मेरे नंदोषी अपने ससुराल बरहट थाना क्षेत्र के चंद्रशेखर नगर आया हुआ था।खाना पीना खाकर वे शौच करने के लिए घर से वाहर सड़क की ओर गया था। इसी क्रम में गिद्धौर पुलिस की गस्ती गाड़ी आई और शराब के नशे में होने की शंका पर उन्हें अपनी गाड़ी में बिठाकर ले जाने लगा। जिसका की मेरे नंदोषी ने विरोध किया तभी आक्रोश में आकर पुलिस ने डंडे से जमकर पिटाई कर दिया।
पुलिस के द्वारा पिटाई करते देख हम बाहर आए और हो हल्ला करने लगे। वहीं हो हल्ला सुनकर गांव के लोगो की भीड़ मौके पर जुट गई। लोगों की भीड़ जुटते देख पुलिस मौके से फरार हो गया। सूत्र बताते हैं कि इस दौरान गिद्धौर पुलिस और ग्रामीणों में नोक झोंक भी हुई है। जिसमे की पुलिस का गस्ती गाड़ी का अगला शीशा क्षतिग्रस्त हो गया।
इस मामले में गिद्धौर थानाध्यक्ष रीता कुमारी ने बताया कि कल देर शाम पेट्रोलिंग के दौरान दो युवक शराब के नशे में था। पुलिस को देखकर भागने के दौरान चोट लगी होगी।पुलिस ने किसी को नहीं पीटा है।
बरहट से शशिलाल की रिपोर्ट