जमुई जिला के झाझा थाना क्षेत्र से 42 सेकेंड का दो वीडियो सामने आया है, जिसमें पुलिस ने अवैध बालू लदे दो ट्रैक्टर को खदेड़ कर पकड़ा है। नजर ऐसा था कि जैसे पुलिस और अवैध बालू लदे ट्रैक्टर के बीच रेस हो रही है। वीडियो में दिख रहा है कि पुलिसकर्मी अपनी गाड़ी से जा रहे हैं, इस दौरान सामने आगे की ओर दो ट्रैक्टर जाता हुआ दिखाई दे रहा है। तभी गाड़ी में बैठे पुलिसकर्मी आपस में बात करते हैं कि देखिए अवैध बालू गिरकर ट्रैक्टर वापस जा रहा है। लेकिन इसी दौरान एक पुलिसकर्मी की नजर ट्रैक्टर पर लदे बालू पर पड़ जाती है।
इसके बाद पुलिसकर्मियों द्वारा दोनों बालू लदे ट्रैक्टर का पीछा किया जाता है। इस दौरान बालू लदे दोनों ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर की रफ्तार तेज कर भागने का प्रयास करते हैं। लेकिन कुछ पुलिसकर्मी अपनी गाड़ी से नीचे उतरकर ट्रैक्टर की ओर भाग पड़ते है। मौके पर मौजूद जवानों द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद दोनों ट्रैक्टर को बालू समेत बरामद कर लिया जाता है। हालांकि इस दौरान एक ट्रैक्टर चालक अपने ट्रैक्टर से बालू अनलोड करने की कोशिश करता है लेकिन वह सफल नहीं हो पता है।
वीडियो झाझा थाना क्षेत्र के महापुर गांव का बताया जा रहा है। पुलिस को लगातार उसे इलाके से अवैध बालू की तस्करी की सूचना मिल रही थी। इसके बाद पुलिस की टीम महापुर गांव बालू तस्करी पर कार्रवाई करने के लिए पहुंची थी। इस दौरान पुलिस की नजर अवैध बालू से लड़े दोनों ट्रैक्टर पर पड़ जाती है। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए खदेड़ कर दोनों ट्रैक्टर को जप्त कर लिया। लेकिन मौके से दोनों ट्रैक्टर चालक बालू लदे ट्रैक्टर को छोड़कर भागने में सफल रहा।
इस मामले में झाझा पुलिस ने मनोज यादव ,राजेश यादव, रिंकू यादव, खीरू यादव, रोहित यादव , राजेश यादव सहित जप्त ट्रैक्टर के चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है। बता दें कि जमुई जिले में पीले सोने के नाम से बालू को जाना जाता है। जिले में कई बालू माफिया अवैध रूप से इस पिले सोने के कारोबार से जुड़े हैं। लगातार पुलिस द्वारा बालू माफियाओं पर कार्रवाई की जाती है , इसके बावजूद आए दिन बालू माफियाओं द्वारा सरेआम बालू से लदे ट्रैक्टर जिले के अलग-अलग जगह पर दिख जाता है। हालांकि जिस तरह से पुलिस द्वारा इन दोनों ट्रैक्टरों को पकड़ा गया है, इससे बालू माफियाओं में हड़कंप मचना तय है।
कुमार नेहरू की रिपोर्ट