Jamui , चकाई बाजार स्थित चकाई मुख्य चौक के समीप आभूषण दुकान में चोरों ने देर रात्रि दुकान का शटर का ताला तोड़कर लगभग दस लाख के सोने और चांदी का जेवरात चोरी कर लिया। सुबह जब कुछ लोग टहलने के लिए उधर से गुजर रहे थे तो देखा कि शटर का ताला कटा हुआ है और दुकान का सारा सामान जेवरात और नगदी गायब है।
आभूषण दुकानदार राजीव कुमार स्वर्णकार ने बताया कि सुबह जब लोग टहलते हुए उधर से गुजर रहे थे तो देखा कि सत्र का ताला काटा है और शटर खुला हुआ है तब आसपास के ग्रामीण जुटे और फोन कर मुझे चोरी हो जाने की सूचना दी। जब हम दुकान पहुंचे तो देखा कि शटर और ग्रील का ताला कटा हुआ है और दुकान का सारा सामान गायब है। पूरा दुकान तितर-बितर है।
इस दौरान चोरों ने लगभग साढ़े चार किलो चांदी का जेवरात, 75 ग्राम सोने का जेवरात,10 हजार नगद सहित अन्य ग्राहकों द्वारा बंधक के रूप में रखे गए सोने और चांदी का जेवरात सहित दस लाख रुपए की संपत्ति चोरी कर ली। जेवरात का खाली डब्बा दुकान के पीछे खाली जगह में फेंका हुआ था। घटना की सूचना चकाई पुलिस को दी गई।

सूचना मिलते ही चकाई थानाध्यक्ष राकेश कुमार,अवर निरीक्षक अखिलेश कुमार,भिखारी ठाकुर, पुलिस बल के साथ दुकान पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल की। पुलिस मामले में तह तक पहुंचने के लिए समीप के दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाल रही है। थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना में शामिल चोरों तक पहुंचने के लिए पुलिस गहन छानबीन कर रही है। बहुत जल्दी मामले का उद्भेदन किया जाएगा।
चकाई से विकास कुमार लहेरी की रिपोर्ट
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.