Jamui, किसानों को लेकर लछुआड़ फीडर से कुंडघाट की ओर लगाए गए एलटी बिजली की तार को चोरों द्वारा काट लेने के दस दिन बाद भी विभाग ने संबंधित थाने में केस दर्ज नहीं करा सकी है। जिसे लेकर किसानों में भारी आक्रोश बना है। इसे लेकर गुरुवार की दोपहर किसानों का एक दल भाकपा कार्यालय पहुंचकर समस्याओं के निदान की मांग रखी। किसान ओंकार यादव,धीरज पांडेय,माहो रविदास,मंजू देवी ने बताया कि कुंडघाट के रास्ते एक नंबर पोल के समीप सभी किसानों की सिंचाई के लिए ट्रांसफार्मर लगा है।ट्रांसफार्मर से लेकर 20 पोल तक चोरों ने तार को काट लिया है।जिससे सिंचाई प्रभावित होकर रह गई है।जिस पर भाकपा अंचल सचिव गिरीश सिंह ने किसानों की समस्याओं के निदान को लेकर जिलाधिकारी जमुई को डाक के माध्यम से आवेदन देकर बिजली विभाग के अधिकारियों के विरुद्ध कारवाई की मांग की।भाकपा अंचल सचिव ने अपने दिए आवेदन में आरोप लगाया कि 20 से अधिक पोलों की एलटी तार जो किसानों की सिंचाई के लिए लगाई गई थी,जिसे चोरों ने काट लिया।जिसके बाद किसानों ने एक दिन बाद विभाग को आवेदन देकर तार लगवाने की मांग की।परन्तु घटना के दस दिन बीत गए न तो केस दर्ज कराया और न ही नए तार को लगाना मुनासिब समझा गया।इससे यह प्रतीत होता है कि विभागीय पदाधिकारी की मिलीभगत है।जिलाधिकारी से अविलंब जांच कर कारवाई करने की मांग रखी।
वही बीरेंद्र कुमार,जेई,विद्युत अवर प्रमंडल सिकंदरा का कहना है की बीस पोल के एलटी तार को चोरों ने काट लिया है। इसकी जानकारी जिस दिन किसानों ने विभाग में आकर दिया। उसी दिन निजी कार्य आ जाने पर छुट्टी पर चले गए।इसके बाद क्या हुआ मुझे इसकी जानकारी नहीं मिल पायी।