बरहट– प्रखंड में इन दिनों चोरी की धटना बढ़ गईं है। पिछले सप्ताह मलयपुर थाना क्षेत्र के पमैया गांव के दो घरों में अज्ञात चोरों ने घर में रखें जेवरात सहित कपड़ों की चोरी कर लिया था। वहीं सोमवार की बीती रात बरहट थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रखंड कार्यालय बरहट के परिसर में रखे एक सरकारी जनरेटर को चोरों ने चोरी कर फरार हो गए और पुलिस को भनक तक नहीं लगी। इस घटना से प्रखंड कार्यलय के कर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की दिन प्रखंड के पदाधिकारी सहित सभी कर्मी अपने-अपने काम का निपटारा कर घर चले गए थे। मंगलवार की सुबह जब प्रखंड कार्यलय के कर्मी लोग ड्यूटी पर आए तो मुख्य द्वार तथा संवाद कक्ष का ताला टूटा और जनरेटर गायव पाया गया। कर्मियों ने इसकी जानकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी एसके पांडे को दिया। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने स्थानीय थाना को सूचना देकर मामले से अवगत कराया। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गई। लेकिन कोई सुराग नहीं मिली।
बरहट पंचायत कार्यालय को आवंटित था जनरेटर
बताया जाता है की साल 2016 में बरहट पंचायत कार्यालय में उपयोग करने को लेकर जनरेटर दिया गया था। लेकिन पंचायत कार्यालय में जगह नहीं रहने की वजह से संवाद कक्ष के बरामदे पर जनरेटर रखी गई थी। वहीं चोरों ने पहले प्रखंड परिसर का मुख्य द्वार का ताला तोड़ा फिर संवाद कक्ष के गेट पर लौहे के सिक्कड़ को काट कर अंदर प्रवेश किया और जनरेटर की चोरी कर फरार हो गए।
प्रखंड परिसर में नहीं लगा है सीसीटीवी कैमरा
सुरक्षा को लेकर सरकार सभी सरकारी कार्यालय में सीसीटीवी कैमरा लगा रखे हैं ,ताकि कोई भी अगर गलत हरकत करते हैं तो उसकी छवि कमरे में कैद हो सके। लेकिन बरहट प्रखंड परिसर में एक भी सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा। जिसकी भनक चोरों को लग गई थी और आसानी से चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया।
इस संबंध में बरहट थानाध्यक्ष एके आजाद ने बताया कि चोरी की घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन की गई है। घटना को लेकर लिखित आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन मिलते ही मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी ।
बरहट से शशिलाल की रिपोर्ट