जमुई, सिकंदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत सिकंदरा जमुई मुख्यमार्ग पर कुशवाहा भवन के समीप शुक्रवार की मध्यरात्रि चोरों ने छत के सहारे घर में घुसकर गृह स्वामी को बंधक बनाकर सोने एवं चांदी के आभूषण सहित लाखों रुपए के सामान चुरा ले गया। सुबह गृह स्वामी के द्वारा अज्ञात चोरों के विरुद्ध केस दर्ज कराई गई है। पुलिस दर्ज मामले के आधार पर चोरों को पकड़ने में जुट गई है। जानकारी के अनुसार विपिन कुमार का परिवार अपने घर में खाना खाकर सो रहे थे। इसी क्रम में चोरों ने मध्य रात्रि में छत के सहारे घर में प्रवेश कर घर में सो रहे परिवारों को बाहर से बंद कर दिया। वहीं दूसरे कमरे के बक्से व गोदरेज में रखे आभूषणों सहित अन्य समानो को चुरा लिये। गृह स्वामी के मुताबिक आभूषणों में सोने का एक नथ, दो टोप्स, एक झुमका, दो बाली, बच्चे का लॉकेट, तीन पायल, आठ नाक का बेसर समेत लगभग तीन से चार लाख रुपये मूल्य के जेवरात का चोरों ने चोरी कर लिया है। चोरों ने जेवरात का खाली डब्बा पास स्थित बहियार में फेंका दिया,जिसे बरामद किया गया।
बताया जाता है कि गृह स्वामी का सुबह जब नींद खुली तो देखा कि बाहर से दरवाजा बंद है। इसके बाद फोन कर पड़ोसी को बुलाया। तब जाकर चोरी की घटना का पता चला। तत्पश्चात इसकी सूचना सिकंदरा पुलिस को दी गई। जिसके बाद सिकंदरा थाने की पुलिस पीड़ित के घर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गई। पीड़ित गृह स्वामी की पत्नी सुनीता कुमारी ने बताया कि अत्यधिक गर्मी रहने के कारण सभी लोग ए.सी लगे कमरे में सोये हुए थे। मध्य रात्रि लगभग 12:30 से तीन बजे के बीच अज्ञात चोरों ने उसके रूम का दरवाजे को बाहर से बंद कर दिया और दूसरे कमरे में रखा सोने चांदी के आभूषण व नगदी चुरा लिये। पीड़ित ने 3 से 4 लाख रुपए का सामान चुरा लेने का अनुमान बताया। बताया कि घटना की जानकारी उसे सुबह चार बजे के करीब हुई जब वह अपने पटना में पढ़ रहे बच्चों के लिए कुछ जरूरी सामग्री को भेजने के लिए उठा था। लेकिन सुबह दरवाजा खोली तो बाहर से बंद पाया गया। जिसके बाद पड़ोसियों को फोन कर दरवाजा खुलवाया तो अन्य रूम का गोदरेज सहित अन्य सामग्री बिखरा पड़ा था और सोने के गहने सहित अन्य सामान की चोरी हो चुकी थी। इस संबंध में थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि घटना को लेकर अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज कराया गया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।
सिकंदरा से प्रवीण दुबे की रिपोर्ट