जमुई, चकाई गिरिडीह मुख्यमार्ग में बिहार झारखंड सीमा के सरौन मोड़ के पास एक बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटना ग्रस्त हो गई। जिससे बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार बाइक सवार युवक झारखंड की ओर से आ रहा था। तेज रफ्तार के कारण सरौन मोड़ के समीप उनकी बाइक असंतुलित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। सूचना पाकर चकाई थाना की डायल 112 पुलिस दल मौके पर पहुंची और घायलों को उठाकर इलाज के लिए चकाई सीएचसी पहुंचाया।
घायलों की पहचान चिहरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बोगी पंचायत के सिमराढाब निवासी धनंजय कुमार राय, उमेश राय, छोटू राय के रूप में हुई है। चकाई सीएचसी में प्राथमिक इलाज के बाद सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।
चकाई से विकाश कुमार लहेरी की रिपोर्ट
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.