Jamui, गुरुवार को क्यूल झाझा रेलखंड के जमुई,देवाचक हॉल्ट और भलुई स्टेशन पर तीन शव बरामद किया गया।पहला शव देवाचक हॉल्ट के पोल नम्बर 394/20 के आउट साइड पाया गया। दूसरी घटना जमुई स्टेशन के दो नंबर डाउन प्लेटफार्म पोल संख्या 392/24 और 392/22 के बीच घटी है।बताया जाता है की बुजुर्ग व्यक्ति टाटा दानापुर सुपर एक्सप्रेस चढ़ने के दौरान ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे इसकी मौत हो गई। जिसकी पहचान बरहट थाना क्षेत्र के गिद्दामुसहरी इलाके के चुलाय मांझी 50 वर्ष के रूप में हुए है।मृतक की पत्नी सावित्री देवी ने शव की शिनाख्त की। वही दो अन्य शवों की पहचान नही हो पाई है।
वही तीसरी घटना भलुई रेलवे स्टेशन के पोल संख्या 402/68 के बीच घटी है।मृतक की पहचान नही हो पाई है।चानन थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर घटना की छानबीन कर रही है।एक साथ जमुई,भलुई और देवाचाक हॉल्ट के रेलवे पटरी पर तीन शव मिलने से हड़कंप मच गया है।
देवाचक हॉल्ट के पास युवक के शव मिलने के बारे में मलयपुर थाना के सहायक थाना प्रभारी अफजाजुल हक ने बताया की मृतक युवक की शिनाख्त के लिए आसपास के लोगो से संपर्क कर रही है।हालाकि मृतक युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
जमुई स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर टाटा दानापुर एक्सप्रेस ट्रेन चपेट में आने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई जिसके कारण 30 मिनट तक गया झाझा पसेंजर आउटर सिग्नल पर खड़ी रही,वही 03230 स्पेशल ट्रेन पटना पूरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस भलुई स्टेशन पर खड़ी थी।
जमुई जीआरपी अरविंद रायऔर आरपीएफ पुलिस के द्वारा बुजुर्ग के शव को पटरी से हटाया गया और ट्रैक को क्लियर किया गया।
घटना के बारे में जमुई जीआरपी थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि तीन की मौत ट्रेन की चपेट में आने से हो गई। जिसके कारण दो ट्रेनें लेट हो गए।
इधर पुलिस तीनों शवों के पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। एक शव की शिनाख्त हो गई है और दो शवों की शिनाख्त में जुट गए है।
Jamui Today News Desk