बरहट -बाजार से अपने घर वापस लौट रहे तीन युवक को दबंगों ने जमुई – गिद्धौर मुख्य मार्ग चौरा हरनारायण पुर चौक पर बेरहमी से मारपीट की। इस मारपीट में तीन युवक में से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसे की नाजुक हालत में सदर अस्पताल जमुई लाया गया। जहां के डॉक्टर के द्वारा प्राथमिक उपचार की गई। घायल युवकों की पहचान मलयपुर थाना क्षेत्र के गादी कटौना गांव निवासी अभिनंदन सिंह पिता रंजन सिंह, शिवपूजन सिंह पिता बमबम सिंह ,शुभम सिंह पिता जगजीवन सिंह के रूप में हुई है।
बताया जाता है कि अभिनंदन सिंह अपने दो दोस्तों के साथ बाइक से गिद्धौर बाजार गया था। बाजार करके देर शाम वे अपने घर वापस लौट रहा था। इसी दौरान चौरा हरनारायणपुर चौक के पास पहले से घात लगाए विकास यादव, बजरंगी यादव, लक्ष्मण यादव, अमन पांडेय, सुनील पांडेय अभिषेक पांडेय सहित अन्य लोगों के द्वारा अभिनंदन सिंह की बेरहमी से जमकर पिटाई कर दी गई। जिससे अभिनंदन सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसकी सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और किसी तरह इलाज के लिए सदर पता लाया गया।
वहीं प्राथमिक उपचार के बाद सोमवार की सुबह जब अभिनंदन अपने घर पहुंचे तो स्थानीय ग्रामीणों के भीड़ इकट्ठा हो गए। वहीं इस घटना से स्थानीय ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखी जा रही है। जिससे की कटौना गांव में तनाव की माहौल बना हुआ है।
निजी क्लीनिक में बैठे ग्रामीण ने बचाया अभिनंदन की जान
बताया जाता की चौरा हरनारायणपुर चौक के पास पहले से ही धात लगाए आधा दर्जन से अधिक दबंग ने अभिनंदन की बाइक रुकवाया और गली गलौज करने लगा । जिसका की विरोध करने पर दबंगों ने लाठी डंडा से अभिनंदन व उसके दोस्तों पर हमला कर दिया। इसके बाद अभिनंदन के दोस्तों ने दबंगों से मारपीट नहीं करने की आरजू विनती करते रहे ।लेकिन किसी ने एक नहीं सुनी। इस दौरान दबंगों ने अभिनंदन को पिस्तौल के वट से उसके मुंह पर कई जगह जोरदार हमला कर दिया। जिसमें कि वह बेहोश होकर गिर पड़ा ।जिसके बाद उसे नदी की ओर खींच कर ले जाने लगा । हालात को देखते हुए अभिनंदन के एक दोस्त ने बगल के एक निजी क्लीनिक के डॉक्टर के पास गया और मदद मांग अपील की। वहीं फरिश्ता बन कर क्लीनिक में बैठे एक ग्रामीण आए और दबंगों के भीड़ से अभिनंदन को किसी तरह से बाहर लाया और क्लीनिक में ले गया तब जाकर अभिनंदन की जान बच पाया।
सूत्र बताते हैं इस घटना में शामिल एक व्यक्ति अपराधिक प्रवृत्ति के है। जिस पर की सदर थाने में कई मामले दर्ज है।इस संबंध में मलयपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर विकास कुमार ने बताया की मामले की छानबीन की जा रही है न्याय उचित कार्रवाई की जाएगी।
बरहट से शशिलाल की रिपोर्ट