Jamui – दानापुर मंडल के अंतर्गत जमुई रेलवे स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल होने पर बीते रविवार को पीएम मोदी के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से योजना का शिलान्यास किया गया है। शिलान्यास के महज कुछ ही घंटो में रेल कर्मियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है। जहां रेलवे कर्मी की मिली भगत से टिकट काउंटर में बड़ी धांधली किया जा रहा है।रविवार की देर रात टिकट काउंटर नंबर एक में बुकिंग क्लर्क आराम से सोया हुआ था।जिसका वीडियो संवाददाता के कैमरे में कैद कर लिया गया। वहीं रेल यात्री टिकट काउंटर पर टिकट के लिए इंतजार करते दिखे।लेकिन बुकिंग क्लर्क गहरी निंद्रा में आराम फरमाते नजर आए। यात्री टिकट के लिए परेशान थे, लेकिन बुकिंग क्लर्क कुंभकर्णी निंद्रा से जगने का नाम ही नहीं ले रहा था। काफी देर बाद बुकिंग क्लर्क की नींद खुली और उसके बाद यात्री टिकट लेकर अपनी यात्रा को आगे बढ़ाने में सफल रहे। जब इस मामले की तहकीकात की जो बातें सामने आयी उसे सुनने के बाद पैरों के नीचे की जमीन ही खिसक गई।जो सच्चाई सामने आयी वो बेहद चौकाने वाली थी। कैमरे में कैद बुकिंग क्लर्क अनाधिकृत रुप से टिकट काउंटर पर था और किसी अन्य रेल कर्मी के बदले यात्रियों को टिकट दे रहा था। जमुई रेलवे स्टेशन के प्रभारी स्टेशन प्रबंधक को इस मामले की जब जानकारी दी गई तो उनकी बोलती ही बंद हो गई। प्रभारी स्टेशन प्रबंधक ने पूरे मामले की जानकारी बुकिंग काउंटर के सुपरभाइजर लुक्का सिलिंडा से ली तो पता चला कि रविवार रात के 12 बजे से सुबह 8 बजे तक सुमन कुमार नाम के रेल कर्मी की ड्यूटी थी। लेकिन उसके बदले कोई अनाधिकृत व्यक्ति काउंटर पर था और यात्रियों को टिकट दे रहा था। इस संबंध में प्रभारी स्टेशन प्रबंधक रामाशंकर से जब बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि मामला गंभीर है जांच पड़ताल कर कार्रवाई की जाएगी।
बरहट से शशिलाल की रिपोर्ट
Javelin Day के उपलक्ष में जमुई में भाला फेक प्रतियोगिता का आयोजन, बिहार के कई जिले से पहुंचे खिलाड़ी