जमुई, नशा मुक्ति अभियान को जोर देने के व लोगों को जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा रविवार को 10 किलोमीटर एवं 5 किलोमीटर दौड़ का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक डॉ शौर्य सुमन संयुक्त रूप से ने झंडी दिखाकर दौड़ का शुभारंभ किया। झंडी दिखाते ही प्रतिभागी दौड़ पड़े। जमुई गिद्धौर मुख्य मार्ग पर कटौना मोड़ से दौड़ शुरुआत हुआ और 5 किलोमीटर की दौड़ हरनारायणपुर तथा 10 किलोमीटर की दौड़ भौराटांड मोड़ समापन किया गया। मिनी मैराथन दौड़ में बड़ी संख्या प्रतिभागियों ने भाग लिया और अपनी उत्कृष्ट क्षमता का प्रदर्शन किया।
इस मौके पर जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने कहा कि नशा मुक्ति संदेश को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन किया। जिसमे की पुरुष बर्ग एबं महिला बर्ग के साथ बालिका बर्ग बच्चे ने भाग लिया। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि नशा से दूर रहे। नशा समाज के विकास और शरीर के लिए घातक है। राज्य में पूर्ण शराबबंदी लागू है।अगर कोई शराब बंदी का उल्लंघन करता है तो पुलिस प्रशासन को सूचित करें कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने शराबबंदी को सफल बनाने के लिए आम लोगों से सहयोग करने के लिए अपील किया। साथ ही उन्होंने दौड़ को सफल बनाने के लिए अधिकारियों को धन्यवाद दिया।
मौके पर पुलिस अधीक्षक डॉ. शौर्य सुमन ने कहा कि नशा मुक्ति अभियान को लेकर दौड़ का आयोजन किया गया है जो काफी सराहनीय है इस तरह का दौड़ का आयोजन होने से समाज में एक अच्छे संदेश जाएगा। नशे से दूर रहने के लिए लोगों को जागरूक करेगा। दौड़ में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं स्वास्थ्य के लिए भी काफी लाभदायक है।
जिला प्रशासन द्वारा आयोजित 10 किलोमीटर मीटर की दौड़ में टिंकु कुमार आर्यन तथा ममता कुमारी ने निर्धारित दूरी तय कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। अमलेश कुमार तथा शोभा कुमारी ने दूसरे स्थान प्राप्त किया। वहीं सोनू कुमार यादव ने तीसरे स्थान पर रहे। इधर 5 किलोमीटर की दौड़ में छात्र -सुरेंद्र कुमार ,छात्रा सरिता कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। दूसरे स्थान पर छात्र ओंकार कुमार, तथा छात्रा नीलू कुमारी एवं तीसरे स्थान पर छात्र आदित्य कुमार, तथा छात्रा रेवि कुमारी रही। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विजेता को 5 हजार , द्वितीय स्थान पर रहे प्रतिभागी को 3 तृतीय स्थान हासिल करने वाले को 2 हजार रुपए नकद राशि के साथ मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावे चौथे से स्थान प्राप्त करने वाले 10 प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार दिए गए। मौके पर एसडीओ अभय कुमार तिवारी, सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी आर के दीपक, एसडीपीओ डॉक्टर राकेश कुमार, एएसडीएम प्रकाश कुमार रजक, डीटीओ कुमार अनुज, सीएस डॉ अजय कुमार भारती, लाइन डीएसपी आशीष कुमार सिंह समेत जिले के वरीय पदाधिकारी एवं पुलिस अधिकारी एवं सैकड़ों की संख्या में प्रतिभागियों के साथ दर्शक मौजूद रहे।
बरहट से शाशिलाल की रिपोर्ट