बरहट -स्वच्छ बने, सुंदर बने, अपना भारत देश महान।स्वच्छता ही सेवा बने,जन-जन का अभियान।गांव-शहर हो या गली, रखें सफाई का ध्यान ।जहाँ-तहाँ न थूकें, तम्बाकू, गुटखा या हो पान।यही बातें बरहट में पदस्थापित एक युवा पुलिस पदाधिकारी ने साबित कर स्वच्छता अभियान को बल दे दी ।जिसका की लोगों ने खुब तारीफ कर रही है। आखिर हों भी क्यों ना, जिस जगह पर कुच्छ माह पहले कूड़े -कचरा जमा रहता था ।वहीं अब उस जगह की तस्वीर अब बदल गई है।वहां की धरा पर अब फूल खिलने लगी है ।
वहीं शाम-सुबह लोग उस जगह पर झूमने और टहलने के लिए आने लगें हैं।दरअसल बरहट थाना के मुख्य द्वार सड़क के उस पार कूड़े -कचरे पसरा रहता था। साथ ही पुलिस के द्वारा जप्त की गई दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को भी उसी जगह पर लगाया जाता था और यह परंपरा थाना शुभारंभ होने के साथ ही चली आ रही थी। लेकिन वर्तमान थानाध्यक्ष कुमार संजीव को यह परंपरा रास नहीं आई और उन्होंने स्वच्छता अभियान को बल देते हुए सभी थाना गेट से सामने से कूड़ा- कचरा को हटावा दिया। साफ -सफाई कर नए सिरे मिट्टी डलवा कर एक छोटा पार्क का निर्माण करवाया। वहीं पर्यावरण संरक्षण को लेकर पार्क में फल- फूल का कई पौधे भी लगाए। जिससे की पर्यावरण पर भी सकारात्मक असर हुआ है ।साथ ही उन्होंने पार्क में रंग -बिरंगे लाइट भी लगाए गए है, जो लोगों को पार्क की और खूब आकर्षित करती है।
वहीं थाना में फरियाद लेकर आने वाले लोगों को भी खड़े रहने के लिए मजबूर होना नहीं पड़ता है। लोग पार्क में बैठकर थानेदार से मिलने के लिए अपनी बारी का इंतजार करते हैं। वहीं लोगों को स्वच्छता के प्रति अब बरहट पुलिस जागरूक करने की काम भी कर रहे हैं। इस संबंध में बरहट थानाध्यक्ष कुमार संजीव कहते हैं की थाना गेट के सामने कूड़ा कचरा तथा टूटी- फूटी वाहन खड़ी रहने से अच्छा नहीं लगता था। खास कर जब कभी काम के लिए बाहर निकलते थे तो कचरा पर ध्यान जाते बाद मन भिन्न हो जाती थी। जिसे देखते हुए उक्त स्थल पर साफ सफाई कर उक्त स्थान पर एक पार्क का निर्माण कराया गया है। वर्तमान समय में पर्यावरण संरक्षण को लेकर साफ -सफाई बहुत महत्वपूर्ण है। स्वच्छ भविष्य निर्माण के लिए सभी लोगों को स्वच्छता को अपने जीवन में सम्मिलित करना चाहिए।
बरहट से शशिलाल की रिपोर्ट