लक्ष्मीपुर(Jamui), हौसले बुलंद हो तो मुश्किलें आगे बढ़ने से रोक नही सकती ,ऐसी ही मिशाल पेशे से ट्रैक्टर ड्राइवर पिता के बेटे शांतनु कुमार ने नीट 2023 के परीक्षा में सफलता हासिल करके बुलंद हौसले का परिचय दिया है। शांतन्तु नीट में ओबीसी कैटेगरी में 1513 रैंक हासिल हुई। शांतनु के पिता सूरज कुमार साह अपना ट्रैक्टर चला कर परिवार का भरण पोषण करते हुए बच्चे की पढ़ाई पर पूरा ध्यान देते है। शांतनु की सफलता से पूरे परिवार में खुशी की लहर है। शान्तनु की प्रारंभिक पढ़ाई लक्ष्मीपुर के एस एस वी एम स्कूल में पांचवी क्लास तक हुई। उसके बाद नवोदय विद्यालय बरहट जमुई से शिक्षा ग्रहण किया है। शांतनु के अनुसार शुरू से ही उसका डॉक्टर बनने का सपना था। इसके लिये स्कूल संचालक और अपने परिवार के लोगो का सहयोग मिला। उनके पिताजी कभी अपनी मेहनत की परवाह नही की और बच्चों की पढ़ाई के लिये हर वक्त तैयार रहे। शान्तंनु भावुक होते हुए बताया कि यह मुकाम अपने पिता के अथक मेहनत का नतीजा है।
वही लक्ष्मीपुर गोडी निवासी सुबोध कुमार एवं माता सोनालिका चंद्रा जो पेशे से प्रखंड शिक्षिका है के पुत्र अंशुमन चंद्रा ने 672 अंक लाकर अपने परिवार और प्रखंड के नाम रौशन किया। इनकी भी प्रारंभिक पढ़ाई नवोदय विद्यालय से हुई है। ये बचपन से ही मेधावी थे। नवोदय विद्यालय में 10वी की पढ़ाई के बाद ये कोटा के एक इंस्टीच्यूट से नीट की तैयारी किया। इनका सपना डॉक्टर बन समाज सेवा करना है।
वही तीसरी सफलता प्रखंड शिक्षिका करुणा कुमारी एवं रोजगार सेवक गौरव कुमार की पुत्री मुस्कान साहा ने भी 623 अंक लेकर पाई। अक्षय कुमार पिता विजय मंडल ग्राम गोड्डी प्रखंड लक्ष्मीपुर ने भी 622 अंक प्राप्त कर नीट परीक्षा में सफलता हासिल किया है। इन बच्चों की सफलता से प्रखंड में खुशी की लहर है।
लक्ष्मीपुर से आशीष झा की रिपोर्ट
ट्रैक्टर चालक के पुत्र ने नीट की परीक्षा में पाई सफलता, बचपन से ही डॉक्टर बनने का सपना
