Jamui -मलयपुर थाना क्षेत्र के नरसौता सुगियाटांड
के पास सरस्वती प्रतिमा का विसर्जन कर लौट रहे ट्रैक्टर ने पलटी मार दिया। जिस कारण उसमें सवार तीन युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। जबकि तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक की पहचान प्रकाश तांती पिता सुनील तांती तथा लिट्टो यादव उर्फ रोहित यादव पिता कामो यादव दोनों ग्राम नरसोता सुगियाटांड,थाना मलयपुर जबकि एक युवक साउंड बजाने वाला जमुई थाना क्षेत्र के भजौर का बताया गया है, जबकि घायल की पहचान ट्रैक्टर चालक साकिंद्र यादव पिता कैलाश यादव तथा अजीत तांती पिता डब्ली तांती दोनों सुगियाटांड नरसौता जबकि एक डीजे बजाने वाला का सहयोगी बताया गया है।
सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है जहां तीनों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। ग्रामीणों की मानें तो घटना रात के 12 से 1 बजे के बीच घटित हुई है।घटना के बाद परिजनों के चीत्कार से माहौल गमगीन बना है।
इस संबंध में मलयपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर विकास कुमार ने बताया कि विसर्जन से लौट रहे ट्रैक्टर पलटने से हादसा हुआ है। उन्होंने कानूनी प्रक्रिया के बाद शव पोस्टमार्टम करा परिजनों के सुपुर्द कर देने की बात कही है।
बरहट से शशिलाल की रिपोर्ट