जमुई-झाझा मुख्य मार्ग पर लोटन गांव के समीप मैट्रिक परीक्षा देकर लौट रहे दो छात्रों को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया। इस दुर्घटना में दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक दोनों छात्र की पहचान झाझा थाना क्षेत्र के अमवा गांव के निवासी प्रेम कुमार पिता नरेश यादव तथा ऋषभ कुमार पिता महेंद्र यादव के रूप में की गई है। मिली जानकारी के अनुसार जमुई सदर मुख्यालय के मध्य विद्यालय खैरमा स्थित परीक्षा केंद्र पर दोनों मैट्रिक के दूसरी पाली की परीक्षा देकर एक बाइक पर सवार होकर शुक्रवार की देर शाम अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान गिद्धौर थाना क्षेत्र अंतर्गत लोटन गांव के समीप पीछे से आ रही तेज रफ्तार बालू लदे ट्रक ने जोरदार ठोकर मार दिया।
ठोकर लगते ही बाइक सवार छात्र सड़क पर गिर पड़ा। तभी सड़क पर गिरे छात्रों को रौंदते हुए ट्रक फरार हो गया। जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बाइक के पीछे बैठे छात्र अंबा निवासी निवास कुमार इस घटना में बाल-बाल बच गया। घटना के बारे में निवास कुमार ने बताया कि बाइक चला रहे छात्र ने मोटरसाइकिल को बचाने का काफी प्रयास किया था। लेकिन ट्रक चालक ने गाड़ी में ब्रेक लगाने की बजाय ट्रक को और तेज कर दिया जिससे गाड़ी के पिछले हिस्से से उनकी बाइक की टक्कर हो गया। दोनों छात्रों की मौत की सूचना पाकर उसके परिजन सहित अन्य ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और जमुई झाझा मुख्य मार्ग को 4 घंटा जाम कर दिया है।
वह इस घटना की सूचना स्थानीय ग्रामीणों ने और थानाध्यक्ष को दी सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पहले प्रयास किया, लेकिन परिजन नहीं माने और ट्रक चालक पर कार्रवाई करने की मांग पर डटे रहे। वही देर रात्रि पुलिस ने बल का प्रयोग करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि मेरे परिजन के कुछ लोग घटनास्थल पर आ ही रहे थे, लेकिन तब तक पुलिस ने अपने मर्जी से सबको ठेला गाड़ी पर लाद पोस्टमार्टम के लिए ले गए।पुलिस की इस रवैया को देख मृतक के परिजन शव के साथ पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल कोई नहीं गया और घटनास्थल पर ही इंसाफ की मांग को लेकर बैठ गए।
बरहट से शाशिलाल की रिपोर्ट