चकाई, थाना क्षेत्र अंतर्गत घुठियारी इलाके के करूवापत्थर टोला में बिजली के शॉर्ट सर्किट से घर में आग लग गई। आग की चपेट में आने से ढाई वर्षीय बच्चे की जलकर मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार करूवापत्थर गांव निवासी छोटेलाल राणा के घर में बिजली के बल्ब में शॉर्ट सर्किट हो गया, जिसके वजह से बल्ब ब्लास्ट हो गया। बम ब्लास्ट होने के कारण घर में आग लग गई। देखते ही देखते आग अपनी चपेट में पूरे कमरे को ले लिया। आग की चपेट में आने की वजह से छोटेलाल राणा की ढाई वर्षीय बेटी कींजाल कुमारी की मौके पर ही जलकर मौत हो गई। बताया जाता है कि जब तक आग पर परिजन काबू पाते तब तक कमरे में सोई हुई ढाई वर्षीय बच्ची आग की चपेट में आ गई। परिजनों द्वारा आग पर काबू पाने से पहले ही बच्ची बुरी तरह जल गई थी।
इधर घटना की सूचना ग्रामीणों ने दुलमपुर पंचायत के पूर्व मुखिया मथुरा यादव को दिया। पूर्व मुखिया ने मृतक के परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त और हर संभव मदद का आश्वासन दिया,साथ ही पूर्व मुखिया ने इस घटना की सूचना चकाई अंचलाधिकारी को दिया और बच्ची के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग की। वही इस घटना की सूचना मृतक बच्ची के परिजनों ने चकाई पुलिस को नही देने की बात कही है। घटना के बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
जमुई टुडे न्यूज डेस्क