जमुई जिला का लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मड़ैया के पत्थर घाटा गांव में एक ही परिवार के दो बच्चों की सर्पदंश से मौत हो गई है। दोनों बच्चों की मौत के बाद परिवार समेत गांव में गम का माहौल है। मृतक बच्चों की पहचान मनोज दास के 12 वर्षीय पुत्री रानी कुमारी और उसका नाती 7 वर्षीय अनीश कुमार के रूप में हुई है।
घटना के बारे में बताया जाता है कि बीती रात रानी कुमारी और अनीश कुमार अपनी मां के साथ अपने कमरे में सो रहे थे। इस दौरान करैत सांप ने अनीश कुमार को हाथ में डस लिया और वही साथ सो रही रानी कुमारी के कान में डस लिया। दोनों को सांप के द्वारा काटे जाने के बाद परिजनों द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल जमुई ले जाया गया। जहां सदर अस्पताल जमुई ले जाने के दौरान रास्ते में रानी कुमारी की मौत हो गई।

वहीं सदर अस्पताल जमुई में अनीश कुमार की हालत गंभीर देखकर डॉक्टर ने उसे बेहतर इलाज के लिए शेखपुरा रेफर कर दिया जहां शेखपुरा जाने के दौरान सिकंदरा के समीप अनीश कुमार की मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है, वही मड़ैया पंचायत के मुखिया शांति देवी के पति समाजसेवी योगेंद्र साह ने पीड़ित परिवार को त्वरित सहायता के रूप में ₹5000 की आर्थिक मदद की है।
Jamui Today News Desk