बरहट -शनिवार की देर की देर संध्या मलयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत के गादी कटौना गांव में मूर्ति विसर्जन के दौरान गाना बजाने को लेकर दो पक्ष आपस में भीड़ गए। विवाद इतना बढ़ गया की दोनो ओर से जमकर मारपीट हो गई। इस दौरान दोनो ओर से पथराव भी हुआ। इस घटना में दोनो ओर से दो लोग घायल हो गए। मार पीट में एक पक्ष से मसूदन यादव 65 वर्ष, वही दूसरे पक्ष से गौरव कुमार 35 वर्ष घायल हो गए।
घटना की सूचना के बाद मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी अभय कुमार तिवारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश सुमन सहित मलयपुर थाना की पुलिस बल भारी संख्या में पहुंचकर मामले को शांत कराया। मिली जानकारी के अनुसार मलयपुर थाना क्षेत्र के गादी कटौना गांव में मूर्ति विसर्जन के दौरान डीजे पर गाना बजाने को लेकर दो गुट पहले कटौना रेलवे क्रॉसिंग गेट के पास आपस में भिड़ गए।मौके पर दोनो पक्षों के बीच जमकर पथराव किया गया। जिसमें दोनो पक्षों के कई लोगो को चोट लगी । वहीं स्थानीय पुलिस के हस्तक्षेप से मामला शांत हो गया। उसके बाद यह झगड़ा गादी कटोना गांव के अंदर पहुंच गया और एक बार फिर दोनो ओर से पथराव कर आपस में भीड़ गए ।
इसके बाद अनुमंडल पदाधिकारी अभय कुमार तिवारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश सुमन भारी पुलिस बलों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और फ्लैग मार्च कर मामले को शांत कराया। इसके बाद से गांव में शांति कायम है। मौके पर अनुमंडल पुलिस पाधिकारी सतीश सुमन ने कहा की मूर्ति विसर्जन को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हुआ था। उसी विवाद में दोनो तरफ से झड़प हुई ।गांव में विधि व्यवस्था पूर्णतः सामान्य है। पूरी घटना पर निगरानी रखी जा रही है।
बरहट से शशिलाल की रिपोर्ट